वार्ड के साथ ही स्कूल की बदल गयी तसवीर

रून्नीसैदपुर : प्रखंड की थुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर चार के साथ ही काफी समय से बंद प्राथमिक विद्यालय, थुम्मा पूर्वी टोला की तस्वीर अब काफी बदल गयी है. कल तक गंदगी के मामले में पंचायत में यह वार्ड अव्वल था तो अब सफाई के मामले में यह वार्ड पहले पयदान पर है. गंदगी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:23 AM

रून्नीसैदपुर : प्रखंड की थुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर चार के साथ ही काफी समय से बंद प्राथमिक विद्यालय, थुम्मा पूर्वी टोला की तस्वीर अब काफी बदल गयी है. कल तक गंदगी के मामले में पंचायत में यह वार्ड अव्वल था तो अब सफाई के मामले में यह वार्ड पहले पयदान पर है.

गंदगी के चलते ही उक्त स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका बच्चों को पढ़‍ने से इनकार कर दिये थे. इसके चलते उक्त स्कूल से मवि, थुम्मा से टैग कर दिया गया था. जिला पार्षद रूबी देवी के प्रतिनिधि ओम भारती व वार्ड सदस्य सरस्वती देवी का प्रयास रंग लाया और वार्ड की साफ-सफाई के साथ ही अब सोमवार से उक्त स्कूल में पठन-पाठन भी शुरू हो जायेगा.
यह वहीं स्कूल हैं जिसके तमाम कमरे में कल तक बच्चे शौच करते थे. स्कूल के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आती थी. स्कूल के समीप से गुजरने वाली सड़क से आना-जाना मुश्किल था. अब वह बात नहीं है. शनिवार को बीइओ माधवेंद्र कुमार ने स्कूल का जायजा लिया और सोमवार से पठन-पाठन शुरू कराने की बात कही. श्री भारती ने बताया कि यहां पर किचेन शेड बनाया जा रहा है. वार्ड सदस्या सरस्वती देवी ने बताया कि स्कूल के सभी कमरे की रंगाई पुताई करा दी गयी है.
पंप सेट की मदद से सड़क पर लगी गंदगी की सफाई करायी गयी. अब कोई सड़क पर व स्कूल के समीप शौच न करें, इसकी निगरानी वह खुद करती है. वार्ड में तीन पोल पर बल्ब लगाये गये है तो और 10 पोल पर लगाये जायेंगे.
खास बातें
जिप प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य का प्रयास लाया रंग
सोमवार से शुरू हो जाएगी स्कूल में पढ़ाई
बन रहा स्कूल मेें िकचेन शेड, होगी सहूलियत
10 पोल पर लगाये जाने हैं बल्ब , िफलहाल तीन पोल पर बल्ब लगाने का काम हुआ पूरा

Next Article

Exit mobile version