19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंचितों को नौ माह का कूपन शीघ्र

डीएम ने िदया आदेश उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत डुमरा : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राशन व केरोसिन कूपन से वंचित उपभोक्ताओं को कूपन उपलब्ध कराया जाना है. अक्तूबर 16 से जून 17 तक नये कूपन के आधार पर लाभुकों को राशन व केरोसिन उपलब्ध कराया जायेगा. इस आशय की जारी आदेश में डीएम राजीव […]

डीएम ने िदया आदेश उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

डुमरा : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राशन व केरोसिन कूपन से वंचित उपभोक्ताओं को कूपन उपलब्ध कराया जाना है. अक्तूबर 16 से जून 17 तक नये कूपन के आधार पर लाभुकों को राशन व केरोसिन उपलब्ध कराया जायेगा.
इस आशय की जारी आदेश में डीएम राजीव रौशन ने कहा है कि पंचायतों में पंचायत भवन या सरकारी स्कूलों में शिविर लगाकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत सचिव या राजस्व कर्मचारी या विकास मित्र एवं अन्य सरकारी कर्मियों के द्वारा कूपन का वितरण किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में मुखिया, वार्ड सदस्य व डीलर को वितरण के लिए कूपन नहीं देना है. फोटो पहचान-पत्र व अन्य दस्तावेज के आधार पर संबंधित व्यक्ति के पहचान के बाद ही कूपन देना है. डीएसओ रविकांत सिन्हा ने बताया कि प्रखंडों को कूपन उपलब्ध करा दिया गया है.
अंत्योदय के लाभार्थी: रीगा प्रखंड में अंत्योदय योजना के 4855 कूपन दिये गये हैं. वहीं बोखड़ा में 2676, सुरसंड में 4112, चोरौत में 1847, बाजपट्टी में 5082, नानपुर में 4000, बेलसंड में 2327, पुपरी में 3394, सुप्पी में 2894, परिहार में 5886, सोनबरसा में 5674, मेजरगंज में 2107, बैरगनिया में 1900, डुमरा में 8221, बथनाहा में 5605 व परसौनी में 2018 कूपन भेजे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें