अभियुक्त सुलह करने के लिए देते हैं धमकी
शिवहर : जिले के नयागांव महुआवा निवासी कांति देवी ने एसडीपीओ को एक आवेदन देकर अभियुक्तों द्वारा सुलह करने के दबाव बनाने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. आवेेदन में कहा गया है कि पटक कर उसके साथ कुछ अभियुक्तों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस मामले में […]
शिवहर : जिले के नयागांव महुआवा निवासी कांति देवी ने एसडीपीओ को एक आवेदन देकर अभियुक्तों द्वारा सुलह करने के दबाव बनाने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. आवेेदन में कहा गया है कि पटक कर उसके साथ कुछ अभियुक्तों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस मामले में कांड संख्या 10/16 दर्ज है. वही इस मामले में गांव के ही महेश साह समेत चार आरोपित है. किंतु अभियुक्त उसे सुलह करने की धमकी दे रहे है. आवेदन में स्थानीय विधायक पर अभियुक्तों की पैरवी करने का आरोप लगाया गया है.