फसल कटनी के बाद मोबाइल एप्स के माध्यम से ऑन दी स्पॉट भेजें विभाग को प्रतिवेदन

शिवहर : प्रधानमंत्री फसल कटनी व प्रतिवेदन भेजने से संबंधित एक जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें धान व विविध फसल कटनी के विभागीय निर्देश से लोगों को अवगत कराया गया. बताया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर फसल कटनी कर प्रतिवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

शिवहर : प्रधानमंत्री फसल कटनी व प्रतिवेदन भेजने से संबंधित एक जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें धान व विविध फसल कटनी के विभागीय निर्देश से लोगों को अवगत कराया गया. बताया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर फसल कटनी कर प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि जिस समय फसल कटनी किया जाय, उसी समय मोबाइल एप्स के माध्यम से प्रतिवेदन विभाग को भेजना सुनिश्चित करें.

वही विभाग को हार्ड कॉपी भी सुपुर्द करें. ताकि फसल कटनी प्रतिवेदन में पारदर्शिता नजर आये. प्रशिक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ व सांख्यिकी पर्यवेक्षक समेत कई मौजूद थे.राजाडीह खाजेपुर पथ निर्माण की मांगशिवहर: बेलसंड विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी व मतदाताओं से विचार लेने को लेकर डुमरी कटसरी प्रखंड के रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय ने राजाडीह दूध उत्पादक शिवजी राय के दरवाजे से अपनी यात्रा प्रारंभ की.

इस दौरान ग्रामीणों ने राजाडीह से राजी चौक होकर खाजेपुर घाट तक जाने वाली पथ के निर्माण कराने की मांग की. पूर्व मुखिया ने डीएम को ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान मुखिया ने समर्थकों के साथ परसौनी,कठौर गांव का दौरा किया. कठौर गांव में भिखारी राय के पोता की विगत दिनों हुई हत्या पर दुख व्यक्त किया. वही पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अपराधी के गिरफ्तारी की मांग की.

इस दौरान मुखिया ने भंडार बजरंगी पासवान के दरवाजे पर व सुंदरगामा मदन राय उर्फ गुड्डू राय के दरवाजे व मदनपुर में ग्रामीणों की एक सभा कर बेलंसड विधानसभा से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया. मौके पर मौजूद लोगों ने रह संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर सतीश कुमार, देवेंद्र यादव, बृहस्पत राम, विश्वनाथ राय, भिखारी राय, शिवशंकर यादव, रामपुकार राय, दिलीप यादव, शत्रुघन राय समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version