अनशन पर बैठे शिक्षकों की आत्मदाह की धमकी
धरने पर बैठे शिक्षकों से वार्ता करते एसडीओ संजय कृष्ण व डीइओ महेश्वर साफी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]
धरने पर बैठे शिक्षकों से वार्ता करते एसडीओ संजय कृष्ण व डीइओ महेश्वर साफी.
प्रोन्नति पदस्थापना पत्र को लेकर दो दिनों से अनशन पर हैं शिक्षक
सीतामढ़ी : प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति पदस्थापना पत्र की मांग को लेकर बुधवार को जिला अराजपत्रित शिक्षक संघ व संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोरचा का अनशन जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर स्थल पर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. अनशन पर बैठे शिक्षक द्विजेंद्र कुमार ने सदर एसडीओ को एक आवेदन देकर बताया है कि 20 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक पदस्थापना पत्र व डीइओ का तबादला या निलंबन नहीं किये जाने पर वह आत्मदाह कर लेंगे.
मनाने पहुंचे अधिकारी : सूचना के अनुसार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को शिक्षकों का अनशन समाप्त करने व पदस्थापना सूची को अंतिम रूप देने के लिए दिन भर प्रशासनिक मंथन चलता रहा. अनशन समाप्त करने को लेकर ठोस निर्णय लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएम राजीव रौशन के पहल पर शिक्षा विभाग की ओर
से पदस्थापना सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देर शाम सदर एसडीओ संजय कृष्ण, डीइओ महेश्वर साफी, डीपीओ स्थापना सुरेश प्रसाद व पीओ रामजी पासवान शिक्षकों का अनशन समाप्त कराने के लिए अनशन स्थल पर पहुंचे. सदर एसडीओ ने शिक्षकों को प्रशासनिक कार्रवाई से अवगत कराते हुए गुरुवार की शाम चार बजे तक पदस्थापना पत्र देने का भरोसा दिलाया.
डीइओ पर भड़के अनशनकारी शिक्षक : अनशन पर बैठे शिक्षक डीइओ से पूरी तरह खफा दिख रहे हैं. संघ के सचिव दिलीप कुमार शाही ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि डीइओ की कार्यशैली से शिक्षा विभाग में अराजकता का माहौल बना हुआ है. ऐसे संवेदनहीन डीइओ पर विभागीय कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, अनशन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि पदस्थापना पत्र शिक्षकों को उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा मंत्री ने डीएम से बात कर आवश्यक पहल करने को कहा है. मौके पर सुधीर कुमार, प्रभाकर, रामजी मंडल आदि थे.