सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुरa प्रखंड के प्रेमनगर गांव स्थित पीएचसी परिसर में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रखंड के सैकड़ों शिव शिष्यों ने भाग लिया. मौके पर डुमरा प्रखंड के सिमरा गांव से आये शत्रुघ्न साह ने उपस्थित शिव शिष्यों का स्वागत करते हुए कहा कि साहब श्री हरेंद्रानंद जी व दीदी नीलम आनंद जी ने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए आसान रास्ता बता दिया है, जो हर किसी के लिए संभव है.
इसीलिए तो शिव चर्चा से लाखों लोग जुड़ रहे हैं. कहा कि एक-एक व्यक्ति शिव को अपना गुरु मानकर शिव के शिष्य बन सकते हैं. इससे भक्तों के जीवन में आने वाले सभी दु:ख शिव गुरु की कृपा से दूर हो जाते हैं. इसके बाद एक पर एक भजन प्रस्तुत किये गये. मौके पर सपना दीदी की एक भजन ‘साचो कहेली हो शिव गुरु जी, तोहरा बिन रह पाइब न’ को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गये. उनकी दूसरी भजन ‘शिव के शिष्य बनल रहे, बनके बिछड़ गइल, दीदी मिल रहे एगो मिलके बिछड़ गइल’ पर सबों ने खूब ताली बजा कर उत्साहित किया. इसी तरह गिन्नी दीदी ने भी अपनी भजन प्रस्तुत किया.
अंत में कार्यक्रम के आयोजक गुलाब गुरु भाई के अलावा शिव शिष्य वीरेंद्र कुमार, शिवशंकर, संजय, पिंटू, ललीत, बाबू समेत अन्य ने भी शिव को अपना गुरु मानने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की.