10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के चलते 52 नलकूप ठप

अनदेखी. िसंचाई के अभाव में खेती हो रही चौपट, िकसान परेशान सीतामढ़ी : जिले में 351 नलकूप है. डीएम की सख्ती के बाद 232 नलकूप चालू है, जबकि अब भी 119 नलकूप ठप है. ये नलकूप एक तरह से भगवान भरोषे हैं. इसे चालू कराने के प्रति न तो शासन और न ही प्रशासन गंभीर […]

अनदेखी. िसंचाई के अभाव में खेती हो रही चौपट, िकसान परेशान

सीतामढ़ी : जिले में 351 नलकूप है. डीएम की सख्ती के बाद 232 नलकूप चालू है, जबकि अब भी 119 नलकूप ठप है. ये नलकूप एक तरह से भगवान भरोषे हैं. इसे चालू कराने के प्रति न तो शासन और न ही प्रशासन गंभीर है. किसानों की वोट पर राजनीति करने वाले सफेदपोश भी नलकूपों को चालू कराने के लिए मुंह नहीं खोल रहे हैं. चुनाव के समय किसानों के हित में लंबी-लंबी बातें करने वाले लोग आज किसानों को ही भूल गये हैं. इसका स्पष्ट उदाहरण है कि शायद ही किसी जनप्रतिनिधि के स्तर से बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया है.
िबजली विभाग की लापरवाही : विद्युत दोष के चलते जिले के विभिन्न प्रखंडों में 52 नलकूप खराब हैं. ऐसी बात नहीं कि विद्युत कार्यपालक अभियंता को इसकी जानकारी नहीं है. सब कुछ जानकर भी हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं. यह संवेदनहीनता की हद है कि नौ माह में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को 14 पत्र भेजा, लेकिन एक पत्र पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यह कड़वी सच्चाई है. 15 अक्तूबर को भी लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता ने पत्र भेजा, जिसमें कहा कि विद्युत दोष दूर नहीं किये जाने से नलकूपों को चालू नहीं कराया जा सका है.
हाइकोर्ट की भी परवाह नहीं : विद्युत प्रोजेक्ट व विद्युत आपूर्ति के कार्यपालक अभियंताओं को बताया गया है कि सभी नलकूपों का दोष दूर कर चालू कराना है. इस संबंध में हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. लघु जल संसाधन व विद्युत विभाग के प्रधान सचिव द्वारा हाईकोर्ट में प्रति शपथ-पत्र दायर कर दिसंबर-16 तक नलकूपों को चालू कराने की बात कही गयी है. मुख्यालय स्तर पर प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा की जा रही है. लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने उक्त दोनों अभियंताओं से विद्युत आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया है. जानकारी के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता के मोबाइल पर कॉल करने पर घंटी बजती रही, पर वे कॉल रिसिव नहीं किये.
ट्रांसफॉर्मर की खराबी से है बंद
बाजपट्टी प्रखंड के हुमायूपुर, रूदौली, मुरौल, सुरसंड के मलाही, डुमरा के रूपौली, रून्नीसैदपुर के थुम्मा-2, पुपरी के भामा, बेलमोहन-1, परिहार के बराही-1, सोनबरसा के दलकावा-1, नरकटिया-इनरवा-2, मेजरगंज के रतनपुर, डुमरी कला-2, परिहार के महुआवा, बेलसंड के कोठिया व नानपुर के धाधी में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण नलकूप ठप पड़ा हुआ है. इस तरह अन्य कारणों से कई नलकूप ठप है. इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें