रहें सतर्क,नहीं तो हो जायेगी सेंधमारी
सावधान. बैंकों ने खाताधारकों से कहा, एटीएम कार्ड का पिन बदलते रहें एटीएम के उपयोग में सावधानी की बात बैंक कर रहे हैं, क्योंकि देश में 32 लाख एटीएम कार्ड की सूचना लीक हुई है, इसके बाद से ही बैंकों में हड़कंप है और वो अपने ग्राहकों को सावधान रहने की बात कर रहे हैं. […]
सावधान. बैंकों ने खाताधारकों से कहा, एटीएम कार्ड का पिन बदलते रहें
एटीएम के उपयोग में सावधानी की बात बैंक कर रहे हैं, क्योंकि देश में 32 लाख एटीएम कार्ड की सूचना लीक हुई है, इसके बाद से ही बैंकों में हड़कंप है और वो अपने ग्राहकों को सावधान रहने की बात कर रहे हैं. इसके लिए एटीएम का पिन बदलने की सलाह दी जा रही है.
सीतामढ़ी : साइबर क्राइम के नये तरीके के इस्तेमाल ने बैंककर्मी, ग्राहक व पुलिस विभाग को अचंभित कर दिया है. सबसे ज्यादा बैंक के ग्राहक सहम से गये हैं. हर किसी को अपने बैंक में जमा
अपने रुपये के फर्जी निकासी की चिंता सताने लगी है. खासतौर पर एटीएम का इस्तेमाल करने वाले अपनी राशि की सुरक्षा को लेकर भय के माहौल में जी रहे है. हालांकि कुछ जागरूक ग्राहक धराधर अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड बदल रहे है. वहीं बैंककर्मी अपने बैंक की साखा व ग्राहकों के राशि की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. साइबर क्राइम के नये तरीके से मुक्ति पाने का अब तक कोई कारगर उपाय सामने नहीं आ पा रहा है. हालांकि बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षा के लिहाज से कुछ एहतियात बरतने की नसीहत जरूर दे रहा है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का सिपाही बना शिकार
सिपाही मनोज ने बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, डुमरा के खाता नंबर-33239045539 से खाता नंबर-32873233853 में ग्रीन चैनल से पांच हजार रुपया गत 18 अक्तूबर 2016 को ट्रांसफर किया. वहां से वे कार्यालय आ गये. कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर 8651899513 पर मैसेज आया कि एटीएम से कैस की निकासी की गयी है. पहली बार 10 हजार व दूसरी बार में नौ हजार की निकासी की गयी है. इसके सत्यापन के लिए वे स्टेट बैंक पहुंचे और वहां के एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाला.
पाया कि उनके खाता से 19 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी है. उन्होंने इसकी शिकायत एसबीआइ के कर्मी से की. बाद में बताया गया कि यूपी के गाजियाबाद जिला के एटीएम से राशि निकाली गयी. एटीएम पास में रहने के बाद भी राशि निकासी को लेकर बैंक अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे है.इन बातों का रखें ध्यान
ग्राहक सबसे पहले अपना एटीएम का पिन कोड बदल ले.
अभी पिन कोड बदलने के अलावा हर छह माह पर ग्राहकों को अपना पिन कोड बदल लेना चाहिए.
पिन कोड की जानकारी दूसरे को नहीं दे.
अपना एटीएम कार्ड दूसरे को देकर राशि की निकासी
नहीं करायें, इससे पिन कोड गोपनीय नहीं रहता.
दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने से परहेज करे.
बैंक एटीएम को लेकर मोबाइल पर ग्राहकों से किसी तरह की जानकारी नहीं मांगता, किसी के पूछने पर एटीएम के पिन कोड या दूसरी जानकारी नहीं दे.
बैंक अपने ग्राहकों को शाखा में बुला कर किसी तरह की जानकारी प्राप्त करता है.