छात्रों का आंकड़ा जुटाने की दी जानकारी

सीतामढ़ी : नगर के टैलेंट एकेडमी स्कूल परिसर में बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा एकीकृत सूचना प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिट्टू विश्वास ने की. छात्रवार आंकड़ा संग्रह विषयक कार्यशाला में शिक्षा सेवा कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 4:06 AM

सीतामढ़ी : नगर के टैलेंट एकेडमी स्कूल परिसर में बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा एकीकृत सूचना प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इसकी अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिट्टू विश्वास ने की. छात्रवार आंकड़ा संग्रह विषयक कार्यशाला में शिक्षा सेवा कर्मी अंजनी कुमार ने निजी स्कूलों का मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में गरीब एवं अलाभकारी समूह के बच्चों के नि:शुल्क शिक्षा पर विशेष बल दिया गया. इसके अलावा स्कूल कार्यालय तथा आधुनिकतम छात्रवार
आंकड़ा संग्रह से संबंधित विशेष तरह की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में हेलेंस स्कूल, डीपीएस लगमा, एनएसडीएवी, सेंट्रल स्कूल, आरओएस पब्लिक स्कूल, आर्या प्रिपरेटरी स्कूल, एसके ट्यूटोरियल, सेक्रेड हर्ट स्कूल, संत जोसेफ, विद्या भारती स्कूल समेत कई निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version