22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदक प्राप्त खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

पुरस्कृत बच्चों के साथ निदेशक क्रिस्टोफर राज व अन्य . गुरुकुल व आरोग्या फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह सीतामढ़ी : कैमूर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता-2016 में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता के 46 किग्रा वर्ग में आदित्य कुमार, 50 किग्रा वर्ग में लालबाबू कुमार, 54 किग्रा वर्ग में […]

पुरस्कृत बच्चों के साथ निदेशक क्रिस्टोफर राज व अन्य .

गुरुकुल व आरोग्या फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह
सीतामढ़ी : कैमूर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता-2016 में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता के 46 किग्रा वर्ग में आदित्य कुमार, 50 किग्रा वर्ग में लालबाबू कुमार, 54 किग्रा वर्ग में राकेश कुमार एवं 63 किग्रा वर्ग में अमरेश कुमार को कांस्य पदक एवं 69 किग्रा वर्ग में आदित्य ने रजत पदक प्राप्त कर ओवर ऑल उप विजेता का खिताब जीता. मौके पर पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार गोप, क्रिकेट संघ के सचिव श्याम किशोर प्रसाद, एथलेटिक्स संघ के सचिव अतुल कुमार, गुरुकुल के पंकज रमण, आरोग्या फाउंडेशन के डॉ राजेश कुमार सुमन,
राजीव कुमार राजू, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार उपस्थित थे.छात्र कांस्य पदक तो छात्रा स्वर्ण पदक हासिल की: डुमरा . 24 वीं राज्यस्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता व राज्य यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशीप में सेक्रेड हर्ट स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है. स्कूल की टीम उक्त प्रतियोगिता में प्री नेशनल में अपनी जगह बना ली है. गोपालगंज में संपन्न उक्त प्रतियोगिता में सुमन कुमार, राजीव रंजन,
अमित प्रकाश व राहुल कुमार ने सामूहिक प्रयास से एनर्जी साइकिल मशीन विषय पर परियोजना प्रस्तुत कर बताया कि यह मॉडल एक छोटे परिवार वाले घर के लिए पर्याप्त आठ बल्ब जलाता है. वहीं, छपरा में यूथ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजन कुमार पाठक ने कांस्य पदक प्राप्त किया. मुजफ्फरपुर में 48 वीं बिहार स्टेट सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सरिता कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. निदेशक क्रिस्टोफर राज व प्राचार्या मेरी एन राज ने प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजायी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें