सीतामढ़ी : नगर थाना अंतर्गत मेला रोड, लोहिया नगर निवासी प्रभाकर कुमार को गुरुवार की शाम चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. घायल प्रभाकर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद प्रभाकर ने पुलिस को बताया कि वह घटना के दिन कारगिल चौक स्थित पीएनबी बैंक से
50 हजार व थाना के समीप स्थित एक्सिस बैंक से डेढ़ लाख की निकासी कर लोहिया नगर स्थित आवास पर लौट रहा था. इसी बीच बुलेट पर स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने मेला रोड में रोक कर चाकू से प्रहार कर पैंट की जेब में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. इस बाबत पूछने पर नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि लूट का आरोप संदेहास्पद प्रतित होता है. हालांकि प्रभाकर की शिकायत के आलोक में आरोपित मनोज कुमार के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल है. अनुसंधान जारी है. प्रभाकर मूल रूप से मेजरगंज थाना क्षेत्र के हिरोलबा गांव का रहने वाला है.