20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री पर लगे आरोप को लेकर सड़क पर उबाल

सीतामढ़ी : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो शाहिद अली खां पर लगे आरोप को लेकर उनके समर्थक व पार्टी के लोग उबल गये हैं. इन लोगों में काफी गुस्सा है. इनका कहना है कि मंत्री पर लगाया गया आरोप निराधार है. उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी है. खफा लोगों ने सोमवार को सीतामढ़ी- डुमरा […]

सीतामढ़ी : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो शाहिद अली खां पर लगे आरोप को लेकर उनके समर्थक व पार्टी के लोग उबल गये हैं. इन लोगों में काफी गुस्सा है. इनका कहना है कि मंत्री पर लगाया गया आरोप निराधार है. उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी है. खफा लोगों ने सोमवार को सीतामढ़ी- डुमरा मुख्य पथ को साहु चौक पर जाम कर दिया.

टायर जला कर व बांस बल्ला लगा कर जाम किया गया था. इस दौरान किसी को भी सड़क से नहीं गुजरने दिया गया. इस दौरान एसएसबी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की जा रही थी.

लोग भ्रष्ट एसएसबी कमांडेंट होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे. नारों लिखी तख्ती भी लोग हाथों में लिये थे.

सड़क जाम करनेवालों में शदाब अहमद खां, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, ठाकुर चंदन सिंह, मो तनवीर अहमद, अहमद रेजा, मो सउद आलम, मो आरिफ हुसैन, अमित सहाय व एनएसयूआई के अफजल राणा समेत अन्य दलों के नेता थे. बाद में बेलसंड विधायक के प्रतिनिधि व जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान भी प्रदर्शन में शामिल हुए. सबों का कहना था कि एसएसबी के कमांडेंट पर देशद्रोह का मुकदमा चले.

साथ ही उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो. इधर, मंत्री पर लगाये गये उक्त आरोप के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मो हामिद रजा खां के नेतृत्व में रक्षा मंत्री एके एंटनी का पुतला दहन किया गया. यह कार्यक्रम नाहर चौक पर हुआ.

सूचना पर एएसपी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. जदयू नेता श्री चौहान ने एक मांग पत्र पढ़ कर एएसपी को सुनाया और उन्हें दिया भी. कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर पूरे जिले में आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें