शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले

युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के आवास पर हुआ कार्यक्रम देश के सपूतों के नाम दीये को जलाया सीतामढ़ी : युवा जदयू के तत्वावधान में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सिंह के पुनौरा गांव स्थित आवास पर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्ष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 4:22 AM

युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के आवास पर हुआ कार्यक्रम

देश के सपूतों के नाम दीये को जलाया
सीतामढ़ी : युवा जदयू के तत्वावधान में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सिंह के पुनौरा गांव स्थित आवास पर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अध्यक्ष का जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि युवा जदयू इस बार की दिवाली सीमा पर तैनात भारत के वीर सपूतों की सलामती व शहीदों की श्रद्धांजलि के रूप में मनायी जा रही है. कहा कि ‘शहीदों के चिता पर हर वर्ष लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालों की आखिरी निशां होगी.’ खास तौर पर इस कार्यक्रम में वीर सपूत बिहार के जितेंद्र सिंह, महाराष्ट्र के मितिन सुभाष, उत्तराखंड के संदीप सिंह व हरियाणा के मंदीप सिंह के नाम पर दीप जलाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के कारण हम अपने परिवार में हिफाजत व चैन से रहते है. जदयू जवानों के जज्बों को सलाम करती है. मौके पर शिवहर युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल गौरव, चंदन सम्राट, विपिन झा, सुनील सिंह, मनीष सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, युवराज कुमार, हिना कुमार, बालाजी, बंटी सिंह, नागेंद्र महतो, दीनानाथ, संदीप पटेल व राजेश राम समेत अन्य मौजूद थे.
बच्चों ने भी शहीदों को किया नमन
अनाथालय में बांटी गयी मिठाइयां : सीतामढ़ी . स्थानीय लायंस क्लब जेनेक्स के तत्वावधान में रविवार को श्रद्धानंद अनाथालय में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित बच्चों के बीच स्वादिष्ट मिठाइयां के अलावा कॉपी व कलम बांटी गयी. मौके पर सचिव डॉ अमित वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ राजेश कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष सीए राजेश गुप्ता, अजय कुमार झा, राजेश पांडेय, राजेश रौशन, संदीप कुमार, डॉ राजन पांडेय व विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version