भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक भैयादूज

बहन ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांध कर की लंबी उम्र की कामना सीतामढ़ी/पुपरी : जिले में भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक ‘भइया-दूज’ का त्योहार बुधवार को भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने गोधन व अन्न कूट कर भाईयों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 4:50 AM

बहन ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांध कर की लंबी उम्र की कामना

सीतामढ़ी/पुपरी : जिले में भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक ‘भइया-दूज’ का त्योहार बुधवार को भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने गोधन व अन्न कूट कर भाईयों के लिए सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और उनके कलाई पर रूई के धागे का रक्षासूत्र बांध उनके मंगल की कामना की. मानताएं ही कि इस दिन बहन के यहां भोजन करने से भाई दीर्घ आयु होते है.

बहनों ने भाइयों को खिलायी बजरी : ‘भइया-दूज’ का त्योहार के अवसर पर बहनों ने भाईयों को बजरी खिलायी. हमने बात की कुछ नन्हें-मुन्हें भाई-बहनें व भाइयों से कैसा लगता है ‘भइयां-दूज’ का त्योहार. हाथ में आरती की थाली लिये निक्की ने बताया कि इस पर्व के अवसर पर बहनें, भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है. इससे भाई-बहनों का प्रेम और बढ़ता है. निशा ने बताया कि ‘भइया-दूज’ का त्योहार रक्षा बंधन जैसा हीं होता है. इस दिन भाइयों को बजरी खिलाकार उसके ब्रज जैसा मजबूत होने व लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं, अपने कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे निशांत ने बताया कि मुझे इस पर्व का बसबरी से इंतजार रहता है. गौरव ने बताया इस पर्व में बहन, भाइयों से प्रेम बांटती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है, जो बहुत अच्छा लगता है.

Next Article

Exit mobile version