बोलेरो पलटा, चालक समेत तीन जख्मी

सोनबरसा : थाना क्षेत्र के चिलरा गांव स्थित एनएच-77 पर गुरुवार को बरात जा रही बोलेरो के पलटने से चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रुप से जख्मी चालक गफूर शेख(60 वर्षीय) एवं मो अलीम मुर्तुजा के पुत्र मो रेजा(22 वर्ष) को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:33 AM

सोनबरसा : थाना क्षेत्र के चिलरा गांव स्थित एनएच-77 पर गुरुवार को बरात जा रही बोलेरो के पलटने से चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रुप से जख्मी चालक गफूर शेख(60 वर्षीय) एवं मो अलीम मुर्तुजा के पुत्र मो रेजा(22 वर्ष) को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में एक 11 वर्षीय आकाश कुमार पिता राम सागर पासवान भी आंशिक तौर पर जख्मी हो गया.

वह सड़क किनारे शौच के लिए निकला था, जो चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो (बीआर 06पीसी 5414) को कब्जे में लिया है. बताया जाता है कि अचानक बोलेरो का अगला टायर फटने के बाद चालक का नियंत्रण टूट गया और गाड़ी पलटते हुए 15 से 20 फीट सड़क के नीचे चली गयी. बोलेरो में चालक समेत पांच से छह बराती सवार थे, जो परिहार थाना के बसबरिया लहुरिया से नेपाल के सुंदरपुर जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version