एक दिन में आये एक अरब रुपये
सीतामढ़ी : हजार-पांच सौ रुपये के करेंसी पर लगे प्रतिबंध के बाद गुरूवार को जिले के बैंकों में रिकार्ड एक अरब रुपये जमा किए गए. जानकारों के अनुसार जिले के इतिहास में शायद यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी रकम एक दिन में बैंकों में डाली गई है. यह रकम काली है या सफेद […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 11, 2016 1:55 AM
सीतामढ़ी : हजार-पांच सौ रुपये के करेंसी पर लगे प्रतिबंध के बाद गुरूवार को जिले के बैंकों में रिकार्ड एक अरब रुपये जमा किए गए. जानकारों के अनुसार जिले के इतिहास में शायद यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी रकम एक दिन में बैंकों में डाली गई है.
यह रकम काली है या सफेद इसका आकलन बैंक बाद में कर सकती है, लेकिन गुरूवार को बैंक खुलने के साथ ही लोग हजार-पांच सौ की करेंसी लेकर बैंक पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपनी रकम बैंक स्थित अपने खाते में जमा कराई. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने करेंसी का एक्सचेंज भी किया. देर शाम तक विभिन्न बैंक जमा राशि का लेखा-जोखा तैयार कर रहे है, लेकिन रात आठ बजे तक जो आंकड़े मिले है उसके तहत एक अरब रुपये बैंकों में जमा किए गए है. इसकी पुष्टि अग्रणी बैंक प्रबंधक चिरंजीवी झा ने की है. श्री झा ने बताया है कि एक दिन में एक अरब रुपये बैंकों में जमा होने की पूर्ण संभावना है.
बैंक-डाकघर में जमा रकम
डाकघर : 10 करोड़ अनुमानित
सहकारिता बैंक : 5 करोड़
सेंट्रल बैंक डुमरा शाखा : 1 करोड़
बैंक आफ इंडिया, डुमरा : 1 करोड़
एसबीआई, मुख्य शाखा : 1 करोड़
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक : 15 लाख
इलाहाबाद बैंक, सीतामढ़ी शाखा : 5 करोड़
अभी तक बैंक में नये नोट उपलब्ध नही हो पाये है. इस कारण कई बैंकों में रुपया एक्सचेंज नहीं हो सका है. सभी से अनुरोध है कि वे धैर्य के साथ शांति बनाये रखे. नये नोट आने के बाद नियमानुसार सभी तरह की सुविधा ग्राहकों को मिलने लगेगी. चार हजार तक रुपये का एक्सचेंज भी आरंभ हो जायेगा. बैंक में शांति व सुरक्षा बनाये रखने को लेकर डीएम व एसपी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. जनता के सहयोग की अपेक्षा भी बैंक करता है.
चिरंजीवी झा, अग्रणी बैंक प्रबंधक
देर शाम तक नये नोट उपलब्ध नहीं हो पाये हैं. शुक्रवार तक नये नोट आने की संभावना है. हालांकि यहां चार हजार तक रुपये एक्सचेंज करने की सुविधा दूसरे दिन भी जारी रहेगी. बैंक के पास बीस, पचास व सौ के नोट अभी उपलब्ध हैं. एटीएम सुविधा भी जल्द आरंभ हो जायेगी. ग्राहकों की सुविधा को लेकर बैंक पूरी तरह गंभीर है. वे शांति से बैंक को सहयोग करते हुए जमा, निकासी व एक्सचेंज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
एसके राव, एसबीआइ मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक
बैंकों में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए लूटपाट व अफरातफरी समेत विभिन्न संभावित अप्रिय घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह चौकस है. सभी छोटे-बड़े पुलिस अधिकारी खुद भी विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को दे रहे है. शाखा प्रबंधकों को सीसीटीवी कैमरा को चालू रखने को कहा गया है.
राजीव रंजन, एएसपी