ऐतिहासिक होगा सीएम का कार्यक्रम : रंजू गीता

डुमरा स्टेडियम मैदान स्थित सभा स्थल का निरीक्षण करती विधायक व अन्य सीतामढ़ी : पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी विधायक डॉ रंजू गीता ने गुरुवार को कहा कि 12 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. वह मदरसा रहमानिया मेहसौल के समीप से महागंठबंधन के प्रचार-प्रसार रथ को रवाना कर रही थी. उन्होंने पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:58 AM

डुमरा स्टेडियम मैदान स्थित सभा स्थल का निरीक्षण करती विधायक व अन्य

सीतामढ़ी : पूर्व मंत्री सह बाजपट्टी विधायक डॉ रंजू गीता ने गुरुवार को कहा कि 12 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. वह मदरसा रहमानिया मेहसौल के समीप से महागंठबंधन के प्रचार-प्रसार रथ को रवाना कर रही थी. उन्होंने पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां एवं जदयू नेता प्रो अमर सिंह के साथ मिल कर उक्त प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रथ रवाना करने के बाद सभी नेता डुमरा स्टेडियम मैदान पहुंचे. वहां 12 नंवबर को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतना सभा के मंच तैयारी का निरीक्षण किया. मौके पर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि मो अरमान अली, मो गुलाब, मो आरजू, उपेंद्र राम, राहुल कुमार सिंह, अचल देव पटेल, मो कमरूज्ज्मा, हेमेंद्र झा, सन्नी श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version