नोट एक्सचेंज कराने में बिचौलियों की बल्ले-बल्ले

बैरगनिया : 500 व 1000 का नोट बंद होने का असर सीमावर्ती नेपाल के लोगों पर भी पड़ा है. सीमा पार नेपाल के गौर, मलंगवा, जनकपुर व जलेश्वर समेत अन्य स्थानों से लोग प्रतिदिन बैन किये गये पांच सौ व एक हजार के नोट को एक्सचेंज कराने के लिए सीमावर्ती बाजारों में पहुंच रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:28 AM

बैरगनिया : 500 व 1000 का नोट बंद होने का असर सीमावर्ती नेपाल के लोगों पर भी पड़ा है. सीमा पार नेपाल के गौर, मलंगवा, जनकपुर व जलेश्वर समेत अन्य स्थानों से लोग प्रतिदिन बैन किये गये पांच सौ व एक हजार के नोट को एक्सचेंज कराने के लिए सीमावर्ती बाजारों में पहुंच रहे हैं, परंतु उनका न तो यहां के बैंको में खाता है

और न हीं कोई पहचान पत्र है, जिसके चलते उनका पैसा एक्सचेंज नही हो पा रहा है. इधर, नेपाली नोटों को भारतीय नोटों में बदलने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा मौका का फायेदा उठाते हुए 500 के नोट को 400 एवं एक 1000 के नोट को 800 रूपये में एक्सचेंज किया जा रहा है. नेपाल के रौतहट जिले के पताही निवासी मो अल्ली महम्मद ने बताया कि 1500 इंडियन रुपये के बदले 1500 नेपाली रुपये दिया, जबकि उसका 2400 नेपाली रुपये मिलना चाहिए था.

यानी नेपाली- भारतीय नोटों के एक्सचेंज के अवैध धंधे से जुड़े लोग अब अधिक दाम पर बिकने वाली भारतीय नोट को कम दाम पर बट्टा लेकर दे रहे है. नेपाल के गृह मंत्री व जनकपुर के सांसद बिमलेन्द्र निधि ने कहा है कि नेपाली नागरिकों के पास बचे पांच सौ व एक हजार के पुराने नोटों के एक्सचेंज को ले भारत सरकार से बात करेंगे.

काम के बोझ से कैशियर हुए बेहोश

Next Article

Exit mobile version