10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की मौत पर मेजरगंज में हंगामा

पेट्रोल छिड़क कर लगायी गयी थी अाग शिक्षक की मौत के बाद जाम कर रहे लोगों को समझाते थानाध्यक्ष. सीतामढ़ी/मेजरगंज : मेजरगंज बाजार स्थित निजी कोचिंग के शिक्षक केशव कुमार की मौत के बाद रविवार को मेजरगंज में लोगों का आक्रोश भड़क गया. गुस्साये लोगों ने मेजरगंज-रीगा, मेजरगंज-ढेंग व मेजरगंज-सोनबरसा मुख्य पथ को बांस-बल्ला लगाकर […]

पेट्रोल छिड़क कर लगायी गयी थी अाग

शिक्षक की मौत के बाद जाम कर रहे लोगों को समझाते थानाध्यक्ष.
सीतामढ़ी/मेजरगंज : मेजरगंज बाजार स्थित निजी कोचिंग के शिक्षक केशव कुमार की मौत के बाद रविवार को मेजरगंज में लोगों का आक्रोश भड़क गया. गुस्साये लोगों ने मेजरगंज-रीगा, मेजरगंज-ढेंग व मेजरगंज-सोनबरसा मुख्य पथ को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर शव रख कर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. करीब डेढ़ घंटे बाद बीडीओ सुमन सिंह के मोबाइल पर परिजनों को परिवारिक लाभ देने की घोषणा के बाद लोगों ने जाम हटाया. थानाध्यक्ष Âबाकी पेज 15 पर
शिक्षक की मौत…
सैफ अहमद खान ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपित रामबाबू रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर, मृतक का शव लेकर लोग उसके घर पहुंचे. घर का दृश्य हृदय विदारक था. सर पटक-पटक कर चीत्कार करती केशव की मां पबितर देवी बार-बार मूर्छित हो जाती थी. पिता राममूर्ति साह का भी रोते-रोते बुरा हाल था.
इलाज के क्रम में हुई मौत
10 नवंबर की रात केशव को गंभीर रूप से जलने के बाद परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल
रेफर कर दिया गया. परिजन वहां से मुजफ्फरपुर और फिर पटना ले गये. पटना के विनायक हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. केशव के पिता बाजार के मुख्य पथ पर फोटो फ्रेमिंग का काम करते हैं. केशव परिवार का एकमात्र सहारा थे. इलाज के दौरान पुलिस को दिये फर्द बयान में केशव ने स्थानीय बाजार निवासी रामबाबू रस्तोगी व उसके पुत्र धीरज कुमार को आरोपित किया है.
क्या है मामला
बताया जाता है की केशव बाजार में ही शांति निकेतन कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था. वहां रामबाबू रस्तोगी का पुत्र धीरज कुमार भी पढ़ता है. किसी गलती को लेकर केशव ने उसे दो डंडे मार दिये थे. इसको लेकर रामबाबू और धीरज ने उसके घर पहुंच कर गाली-गलौज व धमकी दी थी. घटना की रात करीब 11 बजे दोनों ने सोये अवस्था में उसके शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी.
शव के साथ टायर जला कर जाम की सड़क
स्कूल नहीं आने पर शिक्षक
ने छात्र को पीटा था
छात्र के परिजनों ने सोते समय पेट्रोल छिड़क लगा दी थी आग
80 प्रतिशत जल गया था शरीर पटना के अस्पताल में हुई मौत
हत्या का आरोपित रामबाबू रस्तोगी गिरफ्तार
शिक्षक ने छात्र को पीटा, सोते समय परिजनों लगायी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें