पूरे दिन लंबी कतारें, मिली मायूसी

नोटबंदी. कारगिल चौक समेत अन्य बैंकों में दोपहर से बंद हुआ एक्सचेंज सीतामढ़ी : शहर समेत जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर सोमवार को भी रुपये एक्सचेंज व निकासी करने के लिए लंबी कतारें लगी. हैरान-परेशान लोग सुबह चार बजे से ही बैंकों के बाहर कतार में लगने के लिए घरों के बाहर निकल पड़े. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 3:29 AM

नोटबंदी. कारगिल चौक समेत अन्य बैंकों में दोपहर से बंद हुआ एक्सचेंज

सीतामढ़ी : शहर समेत जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर सोमवार को भी रुपये एक्सचेंज व निकासी करने के लिए लंबी कतारें लगी. हैरान-परेशान लोग सुबह चार बजे से ही बैंकों के बाहर कतार में लगने के लिए घरों के बाहर निकल पड़े. विभिन्न बैंक प्रबंधकों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कतार में खड़े लोगों में ज्यादातर लोग रुपये एक्सचेंज कराने व खाते से रुपये निकासी करने वाले थे.
पुराने नोट जमा कराने वालों की संख्या में गिरावट आयी है. कारगिल चौक स्थित पीएनबी समेत अन्य कुछ बैंकों द्वारा दोपहर से ही एक्सचेंज करना बंद कर दिया गया. कैश की कमी के कारण बैंक द्वारा केवल अपने खाताधारियों को ही रुपये की निकासी करने दिया गया, जिससे रुपये एक्सचेंज कराने के लिए घंटों से कतार में खड़े लोगों को मायूसी हाथ लगी. हालांकि अन्य दिनों की तरह सोमवार को अधिक अफरातफरी कम दिखी. लोग संयम के साथ कतार में खड़ा रहकर रुपये की निकासी करते देखे गये. कहीं भी शोर-शराबा या हंगामा की नौबत नहीं आयी.
बैंकों में प्रतिदिन हो रहा 5 से 7 करोड़ का लेन-देन : प्रबंधकों से मिल रही जानकारी के अनुसार बैंकों में प्रतिदिन प्रति बैंक पांच से सात करोड़ रुपये का लेन-देन हो रहा है. दो हजार के नये नोट भी आ गये हैं. हालांकि अभी तक 500 का नया नोट स्थानीय लोगों को प्राप्त नहीं हुआ है. दोपहर बाद से कुछ एटीएम से भी लोगों को निकासी करने का मौका मिला. हालांकि उक्त एटीएम से अभी तक 500 व 2 हजार रुपए के नये नोट नहीं निकले हैं. अधिकांश एटीएम से अभी भी रुपए की निकासी नहीं हो पा रही है. ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी बैंकों द्वारा अतिरिक्त काउंटर का निर्माण कराया गया है.
सोमवार की शाम छह बजे के आसपास कई एटीएम बंद लोग रहे हलकान

Next Article

Exit mobile version