सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड की भासर मछहां दक्षिणी एवं मधुवन पंचायत के दो डीलरों द्वारा कथित तौर पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. इस मामले में डुमरा एमओ शिव शंकर सिन्हा पर सवाल खड़ा हो गया है. जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा. प्रमुख देवेंद्र साह भी उक्त दोनों डीलरों के मामले पर पैनी नजर रखे हुए हैं. उनका मानना है कि दोनों डीलरों द्वारा गड़बड़ी की गयी होगी.
प्रमुख को मिली शिकायत
बताते चलें कि पंचायत समिति की स्थायी समिति भी होती है, जिसके पदेन अध्यक्ष प्रमुख होते हैं. यह समिति आपूर्ति से संबंधित शिकायतों की जांच करने या कराने को सक्षम है. जांच के बाद समिति एसडीओ व अन्य से कार्रवाई की अनुशंसा करती है. यह समिति पूर्व से गठित है, लेकिन अब सक्रिय हुई है. विशेष कर जब उक्त दोनों पंचायतों से खाद्यान्न में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. मधुबन पंचायत से प्रमुख को शिकायत मिली कि वहां की डीलर सोनिया देवी नेअक्तूबर व दिसंबर के खाद्यान्न का उठाव कर कालाबाजार में बेच दिया है.
भासर में भी गड़बड़ी
प्रमुख ने बताया है कि भासर मछहां दक्षिणी पैक्स व डीलर के संबंध में शिकायत मिली है कि दिसंबर का गेहूं उठाव कर वितरण के बजाय कालाबाजार में बेच दिया गया है. चावल का उठाव नहीं किया गया है. वहीं एमओ द्वारा एजीएम को यह रिपोर्ट किया गया है कि उक्त पैक्स के स्तर से चावल व गेहूं का वितरण कर दिया गया है और कूपन भी जमा है, पैक्स को जनवरी का एसआइओ निर्गत किया जा सकता है. प्रमुख का सवाल है कि जब चावल का उठाव ही नहीं किया गया तो फिर किस परिस्थिति में एमओ द्वारा उक्त रिपोर्ट किया गया.
एमओ से पूछताछ
समिति के अध्यक्ष सह प्रमुख देवेंद्र साह ने एमओ का तलब कर कड़ी पूछताछ की है. उन्हें उक्त दोनों पंचायतों में जांच कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा है. एमओ ने उन्हें बताया कि दो दिनों के अंदर मामले की जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर एसडीओ से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. प्रमुख ने कहा कि एमओ की जांच रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी. अगर संतोषप्रद नहीं रहा तो पंचायत समिति के स्तर से गठित कमेटी जांच करेगी.