चोरौत : प्रखंड के यदुपट्टी गांव में चापाकल गाड़ने के क्रम में विद्युत तार के संपर्क में आने से चापाकल मिस्त्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड 5 बद्री खतवे के पुत्र राजू खतवे, 25 वर्ष के रूप में की गई है. राजू खतवे की मौत की खबर मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. लोग बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंच गए.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेन्द्र पाठक व ओपी प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक ने परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया.
घटना के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी समेत परिजन बदहवास दिखे. जानकारी के अनुसार राजू खतवे चापाकल मिस्त्री था. वह मंगलवार को चापाकल गाड़ने के लिए प्रखंड क्षेत्र के यदुपट्टी गांव स्थित जयमोहन पाण्डे के घर गया था . चापाकल गाड़ने के दौरान वह विद्युत तार के संपर्क में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.