एसडीओ करेंगे भंडार व वितरण पंजी की जांच डीएम के निर्देश पर जिला

आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया पुपरी, बेलसंड व सीतामढ़ी सदर के एसडीओ को निर्देश अतिरिक्त खाद्यान्न के उठाव व वितरण पंजी की जांच का आदेश जांच में गड़बड़ी की स्थिति में डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश सीतामढ़ी : अनाज घोटाले को लेकर जारी कार्रवाई के बीच अब प्रशासन ने डीलरों पर भी शिकंजा कसना शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:22 AM

आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया पुपरी, बेलसंड व सीतामढ़ी सदर के एसडीओ को निर्देश

अतिरिक्त खाद्यान्न के उठाव व वितरण पंजी की जांच का आदेश
जांच में गड़बड़ी की स्थिति में डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश
सीतामढ़ी : अनाज घोटाले को लेकर जारी कार्रवाई के बीच अब प्रशासन ने डीलरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत जिले में अतिरिक्त खाद्यान्न के उठाव व वितरण पंजी की जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाए जाने पर बिहार कंट्रोल आर्डर के तहत डीलरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डीलरों के उठाव व वितरण पंजी की जांच की जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी गई है. डीएम के निर्देश पर डीएसओ ने पुपरी, बेलसंड व एसडीओ सदर को पत्र भेज कर स्वयं मामले की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं गड़बड़ी की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन भेजने का आदेश दिया है.
आदेश से संबंधित पत्र खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव, उप निदेशक, डीडीसी व एसएफसी के जिला प्रबंधक को भी भेजा गया है. बताते चले कि जिले के गरीबों के लिए सरकार ने खाद्यान्न का अतिरिक्त आवंटन दिया था. लेकिन खाद्यान्न माफियाओं ने एसएफसी की मिलीभगत से फर्जी एसआइओ के आधार पर उक्त खाद्यान्न को काला बाजार में बेच दिया.
अक्टूबर माह में सामने आए कुल 1.33 लाख क्विंटल अनाज की कालाबाजारी के बाद डीएम द्वारा डीडीसी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था. पहले चरण में जांच टीम ने रून्नीसैदपुर व सोनबरसा प्रखंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर की थी. दोनों प्रखंड में एजीएम समेत कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
उधर, बेलसंड प्रखंड में अनियमितता की जांच जारी है. इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी जांच के आदेश दिए गए है. इसी बीच डीएम के निर्देश पर डीएसओ ने अब डीलर स्तर पर मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है. वहीं जांच की जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी है.

Next Article

Exit mobile version