नोटबंदी को लेकर राजस्व में भारी गिरावट

डुमरा : पुराने नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहां आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है वहीं, राजस्व में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसको लेकर प्रभात पड़ताल में मंगलवार को पाया गया कि जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित परिवहन कार्यालय में 11:30 बजे तक मात्र एक व्यक्ति शुल्क जमा कराने पहुंचे थे. वहीं, निबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:24 AM

डुमरा : पुराने नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहां आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है वहीं, राजस्व में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसको लेकर प्रभात पड़ताल में मंगलवार को पाया गया कि जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित परिवहन कार्यालय में 11:30 बजे तक मात्र एक व्यक्ति शुल्क जमा कराने पहुंचे थे. वहीं, निबंधन कार्यालय में चार-पांच दस्तावेज निबंधन के लिए प्राप्त हुआ था. इसी प्रकार वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय में सन्नाटा पसरा था.

डिमांड ड्राफ्ट होगा स्वीकार
प्रभारी डीएसआर संतोष कुमार ने बताया कि 40-50 के एवज में 10-15 निबंधन हो पा रहा है. जबकि यह निबंधन शुल्क पूर्व में जमा था. धीरे-धीरे इसमें भी गिरावट आ रही है. अब सदर में चार-पांच निबंधन हो पा रहा है, जबकि अन्य निबंधन कार्यालय में स्थिति शून्य है. वहीं डीटीओ चितरंजन प्रसाद ने राजस्व में भारी गिरावट की बात कही. बताया कि नये नोट की उपलब्धता के कमी के चलते टैक्स के रूप में लोगों से डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version