बैठक के बाद डीपीओ से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
महिलाओं व युवाओं की होगी भूमिका सीतामढ़ी : जिला लोजपा, दलित सेना व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक स्थानीय परिसदन में लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रभारी सह लालगंज विधायक राजकुमार साह ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिले से भारी […]
महिलाओं व युवाओं की होगी भूमिका
सीतामढ़ी : जिला लोजपा, दलित सेना व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक स्थानीय परिसदन में लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रभारी सह लालगंज विधायक राजकुमार साह ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता आगामी 28 नवंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होनेवाले स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. खास कर महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं की उक्त समारोह में अग्रणी भूमिका रहेगी. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी मो नसीर अहमद ने कहा कि भारी संख्या में कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार में नित्य लूट और हत्या की घटनाएं हो रही है. दलित सेना जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान ने कहा कि पटना में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा. बैठक में युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी, छात्र प्रकोष्ठ के प्रमोद पासवान, नूर आलम, अहमदी खातून, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव गुंजन कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार निराला, प्रह्लाद महतो, साधु राम, सैरुल निशा, संजय पासवान, शंकर पासवान, मनोज कुमार सिंह, विनोद चौबे, जगदीश राम, महेश शर्मा, सुनील पासवान, अमीरी सहनी, उमेश राम, सीताराम पासवान, संजय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जिला लोजपा व दलित सेना की बैठक
विधायक ने कहा भारी संख्या में जुटेंगे कार्यकर्ता
आइएमए सत्याग्रह के तहत डॉक्टरों ने दिया धरना, मांगपत्र सौंपा
सिविल सर्जन कार्यालय के सामने बैठे कई डॉक्टर