7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से ग्रामीण बैंक से रुपयों की निकासी नहीं

ग्रामीण बैंक,सोनबरसा शाखा में रुपयों का अभाव, लोग परेशान दो – दो शाखा प्रबंधक हादसे में जख्मी सोनबरसा : एक ओर जहां हजार -पांच सौ की पुरानी करेंसी पर प्रतिबंध के बाद लोग परेशान है, वहीं बैंकों में जमा रकम की निकासी भी नहीं हो पा रहीं है. रुपयों की निकासी नहीं होने से लोग […]

ग्रामीण बैंक,सोनबरसा शाखा में रुपयों का अभाव, लोग परेशान

दो – दो शाखा प्रबंधक हादसे में जख्मी
सोनबरसा : एक ओर जहां हजार -पांच सौ की पुरानी करेंसी पर प्रतिबंध के बाद लोग परेशान है, वहीं बैंकों में जमा रकम की निकासी भी नहीं हो पा रहीं है. रुपयों की निकासी नहीं होने से लोग खासे परेशान होकर रह गए हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर ग्रामीण बैंक सोनबरसा शाखा का है, जहां नोट बदलना तो दूर बैंक में जमा रकम भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले चार दिनों से ग्राहक पैसों की निकासी करने बैंक पहुंच रहे है और घंटों इंतजार के बाद बगैर रुपयों की निकासी घर लौटने को मजबूर दिख रहे है. इस दौरान धक्का – मुक्की व अफरातफरी की तस्वीर आम बात हो गई है. गुरुवार को भी बैंक में अफरातफरी की तस्वीर नजर आई.
बैंक में रुपयों की निकासी करने आए इंदरवा निवासी राम इश्वर भंडारी, सोनबरसा निवासी शमीना खातून, पिपरा परसाईन निवासी शंभू साह, रजवाड़ा निवासी सुनील लाल व चक्की निवासी नुरैन आलम मंसूरी तथा शिव कुमरिया देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि चार दिनों से बैंक पहुंच रहे है, लेकिन निकासी नहीं हो पा रहीं है. बैंक में जमा रकम भी ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते परेशानी बढ़ गई है. उधर, कैशियर अनिमेष कुमार ने बैंक में कैश का अभाव बताया, वहीं ग्राहकों को दो- तीन दिन बाद कैश उपलब्ध होने की बात कहीं. जबकि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय नाथ सिंह ने मोबाइल पर बताया कि 11 नवंबर की रात बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार का एक्सीडेंट हो गया था. इसके चलते बैंक प्रबंधक विहीन हो गया था, गुरुवार को दूसरे प्रबंधक को बैंक भेजा गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी हादसे में जख्मी हो गए. उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक के नहीं रहने व कैश के अभाव में बैंक का काम प्रभावित हो रहा है. लेकिन शुक्रवार से तमाम चीजें सामान्य हो जाएगी. हम आरबीआइ के गाइडलाइन के तहत ग्राहकों को तमाम सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें