बैंकों में जमा नोट पर नजर
तैयारी. कालाधन के िखलाफ होगी आयकर की कार्रवाई जन धन योजना के खातों में जमा रकम की भी हो रही निगरानी कई इलाकों में आयकर सर्वे की टीम के पहुंचने की अफवाह से मच गया हड़कंप बैँकों की बढ़ेगी कमाई सीतामढ़ी : काला धन को सफेद बनाने की लोगों की जारी कवायदों के बीच अब […]
तैयारी. कालाधन के िखलाफ होगी आयकर की कार्रवाई
जन धन योजना के खातों में जमा रकम की भी हो रही निगरानी
कई इलाकों में आयकर सर्वे की टीम के पहुंचने की अफवाह से मच गया हड़कंप
बैँकों की बढ़ेगी कमाई
सीतामढ़ी : काला धन को सफेद बनाने की लोगों की जारी कवायदों के बीच अब जिले में आयकर विभाग बड़ी और कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. आयकर विभाग की टीम बैंकों में जमा रकम पर नजर जमाये हुए है.
वहीं बैंक खातों में जमा हो रहे रकम की लगातार समीक्षा कर रहीं है. साथ ही काला धन के विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. शायद यहीं वजह है कि जिले के किसी न किसी इलाके में आयकर सर्वे के लिए विभाग की टीम के आने की अफवाह फैल रहीं है. हालांकि इस पूरे मामले में आयकर विभाग ने चुप्पी साध रखी है.
बताते चले की काला धन को सफेद धन बनाने के लिए आयकर विभाग ने पूरे देश में अभियान चलाया था. स्वैच्छिक आय घोषणा स्कीम चलाये गये अभियान के दौरान लोगों ने 30 सितंबर 2016 तक अपनी संपत्ति घोषित कर आयकर अदा भी किया था, लेकिन बड़ी संख्या में धन कुबेरों ने आयकर विभाग की स्वैच्छिक आय घोषणा स्कीम का फायदा नहीं उठाया.
स्वैच्छिक आय घोषणा स्कीम के समापन के बाद आयकर विभाग लोगों द्वारा घोषित आय की जांच की तैयारी के लिए साथ ही कर अदा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में ही थी कि आठ नवंबर को काला धन के खिलाफ देश के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत केंद्र सरकार द्वारा हजार-पांच सौ के पुराने करेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके साथ ही धन कुबेरों द्वारा काले धन को सफेद बनाने की कवायद शुरू हो गयी, जो अब भी जारी है. लोगों द्वारा अपने धन को बैंक खातों में जमा किया जा रहा है.
पुराने करेंसी जमा कराने की मची होड़ में बैंकों की भी कमाई बढ़ गयी है. हालत यह है कि जन धन योजना के तहत खोले गये खाते व वर्षों से विनिमय बंद बैंक खातों में भी अब मोटी रकम जमा हो गई है. लोगों में बैंक खातों में रुपये जमा करने की होड़ अब भी बरकरार है. इधर, आयकर विभाग की टीम बैंक खातों में जमा रकम पर नजरें जमाये बैठी है. टीम खातों में मोटी रकम जमा करने वाले ग्राहकों की पूरी जानकारी दर्ज कर रहीं है. ऐसे में आनेवाले एकाध दिनों में आयकर विभाग की टीम जिले में बड़ी कार्रवाई करे तो बड़ी बात नहीं. हालांकि सूत्रों की माने तो आयकर विभाग फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है.
विभाग करेंसी बदलने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक का इंतजार कर रहीं है. इसके बाद विभिन्न बैंकों द्वारा जमा रकम की रिपोर्ट आयकर विभाग को भेजी जायेगी. इसके आलोक में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार विभाग अगली कार्रवाई करेगी.
बंद खातों में आये धन की होगी जांच
कहते हैं अिधकारी
ढाई लाख से अिधक जमा व निकासी की राशि पर पूरी नजर रखी जा रही है. विभाग के पास प्रत्येक बैंकों से लेन-देन का ब्योरा मिल रहा है. ऐसे सभी खाताधारियों को नोटिस भेजा जायेगा.
मो. शादाब अहमद, संयुक्त आयुक्त, मुजफ्फरपुर क्षेत्र