बैंिकंग कार्य में सहयोग करें कार्यकर्ता

नोटबंदी से देश में आतंकी गतिविधियों पर लगेगा विराम, बोले सांसद 40 करोड़ से शहरी क्षेत्र में बदले जायेंगे खराब पोल-तार सीतामढ़ी : स्थानीय रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि नोटबंदी पीएम नरेंद्र मोदी का साहसिक कदम है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पीएम द्वारा उठाये गये इस कदम की जितनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 4:15 AM

नोटबंदी से देश में आतंकी गतिविधियों पर लगेगा विराम, बोले सांसद

40 करोड़ से शहरी क्षेत्र में बदले जायेंगे खराब पोल-तार
सीतामढ़ी : स्थानीय रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि नोटबंदी पीएम नरेंद्र मोदी का साहसिक कदम है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पीएम द्वारा उठाये गये इस कदम की जितनी सराहना की जाये कम है. पीएम के निर्णय के साथ राजग गठबंधन के सभी छोटे-बड़े नेता व कार्यकर्ता साथ खड़े हैं. सांसद ने कहा कि राजग गठबंधन के सभी नेता व कार्यकर्ता से बैंकिंग कार्य में सहयोग करने की अपील की गयी है. कोई शक नहीं कि लोगों का थोड़ी-बहुत परेशानी हो रही है, लेकिन यह आने वाले उज्जवल भारत का संकेत है. समस्याओं का समाधान भी तेज गति से हो रहा है. स्थिति बहुत जल्द सामान्य हो जायेगी.
पीएम के इस निर्णय से देश को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है. खासतौर पर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. देश में आतंकवादी गतिविधियों को विराम लगेगा. जनता भी यह समझ रही है. यही कारण है कि देश के सभी वर्ग के लोग पीएम मोदी के निर्णय के साथ खड़े है. एक सवाल के जवाब में सांसद श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिलने के कारण आदर्श सांसद ग्राम योजना को लाभ अब तक लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कहा कि, जिले की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है. फिलहाल 126 करोड़ का टेंडर हो चुका है. 40 करोड़ की राशि से शहरी क्षेत्र के जर्जर तार व पोल को बदला जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार कुशवाहा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा, संजीव चौधरी, अमित सहाय, नागेंद्र कुशवाहा व आशुतोष कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version