551 कन्याओं ने िनकाली कलश यात्रा
आयोजन. विश्वनाथपुर में होने वाले महावीरी झंडोत्सव को निकली भव्य कलश शोभा यात्रा महावीरी झंडोत्सव को निकली कलश शोभा में शामिल कन्याएं व शोभा यात्रा में शामिल गजराज बना आकर्षण का केंद्र . जुलूस में शामिल हाथी- घोड़ा बने आकर्षण का केंद्र सीतामढ़ी : गाजे – बाजे की धुन व भक्तिमय गीतों के साथ सोमवार […]
आयोजन. विश्वनाथपुर में होने वाले महावीरी झंडोत्सव को निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
महावीरी झंडोत्सव को निकली कलश शोभा में शामिल कन्याएं व शोभा यात्रा में शामिल गजराज बना आकर्षण का केंद्र .
जुलूस में शामिल हाथी- घोड़ा बने आकर्षण का केंद्र
सीतामढ़ी : गाजे – बाजे की धुन व भक्तिमय गीतों के साथ सोमवार को मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
मुख्यालय के विश्वनाथपुर में मंगलवार से शुरू होने वाले महावीरी झंडोत्सव को लेकर सोमवार को यज्ञ स्थल से परंपरागत लाल -पीले लिवास से सजी 551 कुंवारी कन्याओं की भव्य कलश शोभा यात्रा विश्वनाथपुर चौक व बड़ी बाजार समेत प्रमुख पथों से गुजरते हुए लखनदेई नदी घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल लेकर कन्याएं यज्ञ स्थल पर लौट गयी.
कलश शोभा यात्रा के दौरान हाथी- घोड़ा आकर्षण के केंद्र बने रहे. इस दौरान पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा. वहीं बड़ी संख्या में लोग शोभा यात्रा देखने को उमड़े रहे. बताते चले की महावीरी महाझंडा मेला समिति विश्वनाथपुर के के तत्वावधान में पिछले डेढ़ दशक से विश्वनाथपुर में भव्य महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आठ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का आगाज मंगलवार से हो रहा है.
यहां 125 फीट का महावीरी झंडा व हनुमान समेत विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.
इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन हो रहा है. वहीं महावीरी झंडा के दौरान कथा प्रवचन, रामलीला व रासलीला समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मौत का कुंआ, सर्कस, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस व झूला की व्यवस्था है. अध्यक्ष नवीन राय, उपाध्यक्ष भोला यादव, सचिव राकेश यादव, केसरीनंदन, रंजीत यादव व कोषाध्यक्ष रामकिशोर यादव के अलावा सदस्य हरेराम यादव, आलोक, रौशन, अमरजीत, मनोज, मोहन, जयराम, दीपक, चुन्नू, सुधीर, राजेश, शिवशरण राय, रविंद्र कुमार व राकेश यादव आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे है.