मनचले को छात्राओं ने किया पुलिस के हवाले

घटना डुमरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 की 10 दिन से दो छात्राओं को कर रहा था परेशान सहपाठियों के सहयोग से छात्राओं ने दिखायी हिम्मत सीतामढ़ी : कोचिंग करने वाली दो छात्राओं को पिछले 10 दिन से छेड़खानी कर रहे मनचले को मंगलवार को मारपीट व जलील करते हुए डुमरा थाना पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:34 AM

घटना डुमरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 की

10 दिन से दो छात्राओं को कर रहा था परेशान
सहपाठियों के सहयोग से छात्राओं ने दिखायी हिम्मत
सीतामढ़ी : कोचिंग करने वाली दो छात्राओं को पिछले 10 दिन से छेड़खानी कर रहे मनचले को मंगलवार को मारपीट व जलील करते हुए डुमरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
मनचले को सबक सिखाने के लिए पीड़ित दोनों छात्राओं ने यह हिम्मत अपने सहपाठी व शिक्षकों के सहयोग से दिखायी. घटना को लेकर परसौनी गांव की पीड़ित छात्रा के बयान पर भिसा गांव निवासी विनोद राय के पुत्र संतोष कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि आरोपित संतोष को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा. उसका मेडिकल जांच कराया गया है. संतोष ने शराब पी रखी थी. उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत भी दफा दर्ज किया जायेगा.
कोचिंग के दौरान करता था पीछा
परसौनी गांव की पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ डुमरा वार्ड नंबर-4 स्थित रैफ्ट एक्सिस में पढ़ने जाती है. पिछले 10 दिन से संतोष उसका पीछा करते हुए छेड़खानी कर रहा था. घटना के दिन भी वह अपनी बहन के साथ अपराह्न 3 बजे कोचिंग के लिए जा रही थी. इस दौरान वह पीछा करते हुए छेड़खानी कर रहा था. वह अपने कोचिंग के समीप पहुंच कर शिक्षकों को आवाज दी. एक शिक्षक ने नीचे उतर कर संतोष से पूछताछ की, तो वह बहस करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. तब तक दूसरे शिक्षक व उसके सहपाठी भी आ गये. सबने संतोष को दबोच लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version