प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, हाथ काटा
– हत्या पर फूटा जनाक्रोश, कारगिल चौक पर बवाल– राहगीर से दुर्व्यवहार पर पुलिस का लाठीचार्ज– राजोपट्टी आदर्शनगर का रहनेवाला था मृतक शोमन– मां के आवेदन पर प्राथमिकी, तीन नामजद सीतामढ़ी : बिहारमें सीतामढ़ी में नगर के सटे राजोपट्टी आदर्शनगर निवासी एक युवक की प्रेम-प्रसंग में हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार सुबह डुमरा […]
– हत्या पर फूटा जनाक्रोश, कारगिल चौक पर बवाल
– राहगीर से दुर्व्यवहार पर पुलिस का लाठीचार्ज
– राजोपट्टी आदर्शनगर का रहनेवाला था मृतक शोमन
– मां के आवेदन पर प्राथमिकी, तीन नामजद
सीतामढ़ी : बिहारमें सीतामढ़ी में नगर के सटे राजोपट्टी आदर्शनगर निवासी एक युवक की प्रेम-प्रसंग में हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार सुबह डुमरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास ट्रैक से बरामद किया गया. शव की पहचान सामोल कुमार के रूप में की गयी, जो शिबू ठोर का पुत्र था. उसकी राजोपट्टी में फर्नीचर की दुकान है. सूचना के कई घंटे बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के दोस्त उपेंद्र कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि उपेंद्र ने ही मृतक युवक को बाइक से बुधवार रात विश्वनाथपुर पहुंचाया था. अपराधियों ने वीभत्स तरीके से हत्या को अंजाम दिया है. युवक का दाहिना हाथ काट कर अलग कर दिया गया था. उधर, शव का पोस्टमार्टम कराने जा रहे जीआरपी पुलिस को राजोपट्टी में लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. जीआरपी को खदेड़ कर शव कब्जे में ले लिया और कारगिल चौक को टायर जला कर जाम कर दिया.
इस दौरान राहगीरों के साथ मारपीट भी की. साइकिल व बाइक सवारों से दुर्व्यवहार किया गया. सूचना पर पहुंचे एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर जगनिवास सिंह, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम व पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद क्यूआरटी व एसआरएफ के जवानों ने लाठीचार्ज किया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मृतक की मां शीला देवी के आवेदन पर रेल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें डुमरा थाना के विश्वनाथपुर गांव निवासी बच्चा यादव, जितेंद्र यादव व धर्मेंद्र यादव को आरोपित किया गया है. हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया गया है. प्राथमिकी में बताया है कि बच्चा यादव की पुत्री मधु कुमारी से सोमल का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर सामोल को उक्त लोगों ने मिलने के बहाने बुलाया और हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया. रेल थानाध्यक्ष राजकपूर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.