ढाका के सिमरन अपहरण कांड का मुख्य आरोपित शमीम मियां गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार के मोतीहारी जिले में चर्चित सिमरन कांड का मुख्य आरोपी शमीम को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. मोतीहारी जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शमीम को पूछताछ के लिए मोतिहारी लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 10:33 AM

मोतिहारी : बिहार के मोतीहारी जिले में चर्चित सिमरन कांड का मुख्य आरोपी शमीम को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. मोतीहारी जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शमीम को पूछताछ के लिए मोतिहारी लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही सिमरन अपहरण कांड से पर्दा उठ सकेगा. इस मामले में राजू मियां और एंटोनी नाम का दो बदमाश जेल की सलाखों के पीछे कैद है. आरोप है कि शमीम सिमरन का अपहरण करने के पहले बिहार के सीतामढ़ी में रहने वाले उसके माता-पिता और भाई की हत्या करवा चुका है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कबाड़ का कारोबार करने वाला शमीम 26 फरवरी, 2016 को उस समय फरार हो गया था, जब ढाका पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर तस्करी का सामान बरामद किया था. शमीम के इस ठिकाने पर पुलिस को एक तहखाना भी मिला था, जिसमें उसने अपने साथियों समेत सिमरन नामक युवती को कैद कर रखा था. ये बदमाश सिमरन को बेहोश रखने के लिए नशीली दवाइयों का इंजेक्शन दिया करते थे.

बताया जाता है कि सिमरन अपहरण मामले का मुख्य आरोपी शमीम सिमरन से देह व्यापार का धंधा कराने के साथ ही उससे निकाह कर उसकी पूरी संपत्ति पर अपना कब्जा जमाना चाहता था. सिमरन सीतामढ़ी स्थित बाजपट्टी के एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है. आरोप है कि सिमरन के पिता की भी हत्या शमीम ने ही करायी है. सिमरन के पिता का शव शिवहर इलाके से लावारिस हालत में मिला था. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि शमीम ने ही सिमरन की मां खुशबू और उसके भाई अमनदीप की भी हत्या कर करवा चुका है. उसके भाई अमनदीप का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था.

जेल में शमीम को मिली थी सिमरन की मां खुशबू

सिमरन की मां खुशबू और शमीम की मुलाकात सीतामढ़ी जेल में हुई थी. वह उस समय प्रताड़ना के मामले में बंद अपने पति से मिलने जेल जाती थी. इसी दौरान मुलाकातों में शमीम ने खुशबू को अपने जाल में फंसा लिया. जेल से निकलने के बाद उसने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था. पति और बेटे की हत्या के बाद खुशबू सिमरन को लेकर शमीम के यहां चली गयी थी. तब सिमरन छोटी थी. बताते हैं कि शमीम दोनों को लेकर दर्जिंलिंग चला गया. वहीं किराये के मकान में खुशबू के साथ रहता था. सिमरन जब बड़ी होने लगी, तो उसकी नजर खुशबू के साथ उस पर भी पड़ने लगी. इसके बारे में जब खुशबू को पता चला, तो उसने विरोध किया. इसके बाद शमीम ने खुशबू की हत्या की साजिश रची. उसकी हत्या के बाद ढाका के सिमरन कांड के मुख्य आरोपित शमीम मियां को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से की गयी है.

Next Article

Exit mobile version