स्वास्थ्यकर्मी के घर से एक लाख की संपत्ति चोरी
रून्नीसैदपुर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या-सात में शुक्रवार की रात चोरों ने आशा कार्यकर्ता मंजुला देवी के घर से जेवरात समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. बघाड़ी गांव निवासी फकीरा सहनी के पुत्र सीतेश कुमार सहनी […]
रून्नीसैदपुर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या-सात में शुक्रवार की रात चोरों ने आशा कार्यकर्ता मंजुला देवी के घर से जेवरात समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. बघाड़ी गांव निवासी फकीरा सहनी के पुत्र सीतेश कुमार सहनी पर चोरी की आशंका व्यक्त की है.
बताया जाता है कि आरोपित मंजुला के पड़ोस में रहनेवाली अपनी बहन के घर आया था. बहन के ससुर बिंदा सहनी ने रात के अंधेरे में सीतेश को भागते हुए देखा है. पीड़िता ने बताया कि वह एक मरीज को अस्पताल छोड़ कर चार बजे सुबह जब अपने घर आयी तो देखा कि कमरे का सामान तितर वितर है. कमरे से साड़ी, सोने व चांदी के जेवरात, पीतल के बरतन समेत करीब एक लाख का सामान चोरी है. आवेदन में एक लाख दो हजार 450 रुपये मूल्य के सामान चोरी होने की बात लिखी है.