एसबीआइ की एक एटीएम को छोड़ कर अधिकांश एटीएम मिली बंद

दो दिनों तक बैंक बंद रहने से लोगों को हुई भारी परेशानी सीतामढ़ी : लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों में जरूरत के लिए रुपये की छटपटाहट साफ देखा जा रहा था. जरूरतमंद लोग रुपये के चक्कर में शहर का दौड़ भी लगाये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:35 AM

दो दिनों तक बैंक बंद रहने से लोगों को हुई भारी परेशानी

सीतामढ़ी : लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों में जरूरत के लिए रुपये की छटपटाहट साफ देखा जा रहा था. जरूरतमंद लोग रुपये के चक्कर में शहर का दौड़ भी लगाये, लेकिन शहर आकर ज्यादातर लोगों को निराशा ही हाथ लगी. अपवाद को छोड़ अधिकांश एटीएम लोगों को बंद मिली. कई एटीएम के बाहर एटीएम खुलने की आस में लोगों को कतार में खड़ा देखा गया. लोगों का कहना था कि शनिवार को कुछ एटीएम से लोगों को निकासी करने को मिला, लेकिन रविवार को अधिकांश एटीएम बंद ही मिली. लोग शहर की विभिन्न एटीएम का दौड़ यह सोचकर लगाते रहे कि शायद कहीं न कहीं रुपये निकाल पाने में सफलता मिल जाएगी, लेकिन लोगों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
हालांकि राजोपट्टी स्थित एसबीआइ समेत कुछ अन्य एटीएम से लोगों कुछ रुपये निकाल पाने में सफलता मिली, लेकिन अधिकांश लोगों को निराश होना पड़ा, क्योंकि जब तक उनकी बारी आयी तब तक एटीएम से रुपये खत्म हो चुके थे. कुछ बैंक अधिकारियों से हुई बातचीत के अनुसार अधिकांश बैंकों द्वारा शुक्रवार को ही एटीएम में अंतिम बार रुपये डाले गये थे, जो शनिवार को ही खत्म हो चुका था. दो दिनों के बंद के बाद आज बैंक खुलेंगे. बैंकों की शाखाओं, एटीएम व डाकघरों पर एक बार फिर भीड़ उमड़ने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version