चोरौत में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 9.50 लाख की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के नीमबाड़ी बाजार स्थित न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स में गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर सोने व चांदी के बने आभूषण एवं गल्ला में रखे रुपयों की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:34 PM

चोरौत. स्थानीय थाना क्षेत्र के नीमबाड़ी बाजार स्थित न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स में गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर सोने व चांदी के बने आभूषण एवं गल्ला में रखे रुपयों की चोरी कर ली. दुकान संचालक स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनपुर गांव के निवासी संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि जीवन यापन को लेकर ज्वेलरी की दुकान खोले थे. जिसे अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि को दुकान की दीवाल में सेंधमारी कर चोर अंदर प्रवेश कर तिजोरी को तोड़कर सोने एवं चांदी की बने लगभग सात लाख का आभूषण एवं 2.50 हजार रुपये की चोरी कर ली. बताया कि गुरुवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह 9.00 बजे दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखे सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया. बाजार में चोरी हो जाने से स्थानीय दुकानदारों को भय का माहौल है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया की जा रही है. पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जांच को लेकर जिला से टेक्निशियन टीम को बुलाया गया है. आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version