21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो व बाइक चालक समेत 9 लोग जख्मी

डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा चौक पर शनिवार की सुबह 6 बजे टेंपो व बाइक की टक्कर में चालक समेत एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी हो गए

सीतामढी. डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा चौक पर शनिवार की सुबह 6 बजे टेंपो व बाइक की टक्कर में चालक समेत एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी हो गए, सभी जख्मी लोग रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव से टेंपो किराया पर लेकर बेला राम मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. वही बाइक चालक भी ज़ख्मी हो गया. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र प्रसाद यादव से सूचना मिलने पर डुमरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव निवासी व चालक रूपेश साह, अनिल भंडारी, सरबसिया देवी, पवित्री कुमारी, धनुषी गांव निवासी नंदू भंडारी, गणकी देवी,सुनैना देवी, अंजली देवी के रूप में की गयी है. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. वही बाइक चालक सिमरा गांव निवासी मो गफ्फार का पुत्र दिलशान के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे टेंपों मुजफ्फरपुर की तरफ से सीतामढ़ी की तरफ आ रही थी, तभी सिमरा चौक के पास अचानक सड़क पर बाइक से टकरा गयी. जिसके कारण टेंपो चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया. जिस कारण टेंपो सड़क पर पलट गयी. जिसके बाद सिमरा चौक पर अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुए टेंपो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. बाद में घटनास्थल पर पहुची पुलिस की 112 नंबर गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें