रेलवे स्टेशन परिसर के 90 प्रतिशत दुकानदारों ने खाली की अपनी दुकानें

दुकानों को खाली कराने के निर्देश के आलोक में धीरे-धीरे सभी दुकानदारों ने दुकानें खाली करना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:40 PM

सीतामढ़ी. भारतीय रेल मंत्रालय के निर्देश पर सीतामढ़ी जंक्शन को अपग्रेडेशन करने को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर के द्वारा रेल परिसर में आवंटित सभी दुकानों को खाली कराने के निर्देश के आलोक में धीरे-धीरे सभी दुकानदारों ने दुकानें खाली करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, निर्गत लाइसेंस के आधार पर वर्ष 1984 से ही सीतामढी रेलवे परिसर में करीब 100 दुकानों का आवंटन किया गया था. हालांकि, रेलवे जंक्शन परिसर में करीब 125 से अधिक दुकानें चल रही थीं. करीब 40 वर्ष बाद रेलवे परिसर में आवंटित दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. विभागीय आदेश के आलोक में शुक्रवार को करीब 90 प्रतिशत दुकानदारों ने दुकानें खाली कर ली थी. दुकानदारों का कहना है कि रेलवे जंक्शन को मांडल जंक्शन बनाने के लिए रेलवे के निर्देश पर दुकान खाली की गयी है. बताया गया कि भारत सरकार द्वारा सीतामढी रेलवे स्टेशन का वृहद अपग्रेडेशन के लिए कई परियोजनाओं की स्वीकृति दी है. स्टेशन का विस्तार व सौंदर्याकरण किया जाना है. हालांकि, दुकानें बंद होने के कारण रात्रि में प्लेटफार्म पर रहने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version