कार से 900 बोतल सौंफी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को कार (एचआर 26 वाइ 1683) की तलाशी में 30 कार्टन में रखा 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है.
रीगा. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को कार (एचआर 26 वाइ 1683) की तलाशी में 30 कार्टन में रखा 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है. साथ चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के परतापुर गांव निवासी जगरनाथ साह के पुत्र रंजय कुमार के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.