हथियार के साथ तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

सफलता. हरिओम ज्वेलर्स में चोरी की नीयत से घुसे थे संजय चौक पर आभूषण दुकान में कर रहे थे चोरी चोरों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो कारतूस व जेवर बरामद कैलाशपुरी चौक स्थित आभूषण दुकान में चोरी की संलिप्तता स्वीकारी सीतामढ़ी : डुमरा थाना पुलिस की गश्ती दल ने बुधवार की अहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:11 AM

सफलता. हरिओम ज्वेलर्स में चोरी की नीयत से घुसे थे

संजय चौक पर आभूषण दुकान में कर रहे थे चोरी
चोरों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो कारतूस व जेवर बरामद
कैलाशपुरी चौक स्थित आभूषण दुकान में चोरी की संलिप्तता स्वीकारी
सीतामढ़ी : डुमरा थाना पुलिस की गश्ती दल ने बुधवार की अहले सुबह तकरीबन एक बजे जेल रोड में संजय चौक के समीप आभूषण दुकान में चोरी कर रहे तीन चोर को रंगे हाथ जेवर व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों चोर के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो कारतूस व चोरी के जेवरात बरामद किये गये है. तीनों की पहचान थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी विरू राय के पुत्र अनिल राय, रामचंद्र राय के पुत्र मनीष कुमार व वीरेंद्र राम के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है.
पुलिस ने तलाशी के क्रम में अनिल के पास से लोडेड देशी पिस्तौल, रोहित से 2 जिंदा कारतूस व मनीष से चोरी का जेवरात बरामद किया है. तीनों ने अभी हाल में कैलाशपुरी चौक स्थित आभूषण दुकान में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों की गिरफ्तारी से जिला मुख्यालय के आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. दुकानदारों ने डुमरा थाना के गश्ती दल की सक्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उनका मानना है कि डुमरा थाना पुलिस की सघन गश्ती के कारण तीनों चोर को रंगे हाथ पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
तीनों चोर डुमरा थाना के विश्वनाथपुर गांव के
जानकारी देते प्रभारी थानाध्यक्ष. साथ में गश्ती दल व गिरफ्तार तीनों चोर.
एस्बेस्टस काट कर दुकान में घुसे
प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि मंगलवार की रात एएसआई रामानुज यादव सशस्त्र बलों के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में संजय चौक पर संदेहास्पद स्थिति में एक युवक टहल रहा था. शक होने पर गश्ती टीम ने रूक कर पूछताछ करते हुए टार्च जला कर इधर-उधर देखना शुरू किया. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ किये जाने पर रोहित ने आभूषण दुकान की ओर इशारा कर चोरी की जानकारी दी. तब पुलिस ने हरिओम ज्वलेर्स नामक दुकान की घेराबंदी कर दुकान के अंदर प्रवेश किया, तो अनिल व मनीष को रंगे हाथ दबोच लिया गया. चोरी की सूचना दुकान मालिक सह माधोपुर रौशन, भीसा गांव निवासी कैलास साह के पुत्र हरिओम कुमार को दी गयी. श्री साह ने बताया कि तीनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version