सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जगेगा राष्ट्र प्रेम विश्वविद्यालयों व विद्यालयों में भी फहराये तिरंगा
जनचेतना समिति ने केंद्र व राज्य सरकारों से की मांग प्रो वर्मा ने कहा, सिनेमा घरों में राष्ट्रगान ऐतिहासिक फैसला सीतामढ़ी : राष्ट्र ध्वज के सम्मान के लिए संघर्षरत संगठन ध्वज, पर्यावरण, दहेज-उन्मूलन जन चेतना समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. गुरुवार को प्रेस […]
जनचेतना समिति ने केंद्र व राज्य सरकारों से की मांग
प्रो वर्मा ने कहा, सिनेमा घरों में राष्ट्रगान ऐतिहासिक फैसला
सीतामढ़ी : राष्ट्र ध्वज के सम्मान के लिए संघर्षरत संगठन ध्वज, पर्यावरण, दहेज-उन्मूलन जन चेतना समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि समिति राष्ट्र ध्वज के माध्यम से आम नागरिकों में राष्ट्रीयता एवं मानवता की भावना सदैव इसके स्थापना दिवस के समय से हीं प्रचारित करती आ रही है. सिनेमा घरों में ‘राष्ट्रगान’ का होना एवं परदे पर राष्ट्र ध्वज ‘तिरंगा’ को दिखाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है. इससे आम लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जगेगी, राष्ट्र के प्रति प्रेम जगेगा और समझा जायेगा कि
भारत देश हमारा है, यह मेरी मातृभूमि है. हम सभी एक राष्ट्र है. सबसे ऊंचा देश हमारा, यह भावना जागृत होगी. लोगों की मानसिकता राष्ट्र के प्रति राष्ट्र ध्वज के प्रति एवं राष्ट्रगान के प्रति अटूट बनेगी. इससे एक मजबूत राष्ट्र बनेगा, सबों की भावना राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना होगी. समिति ने पूरे देश के हर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों चाहे वह सरकारी हो या निजी प्रतिदिन कार्यावधि में तिरंगा ससम्मान फहराये और राष्ट्रगान गाया जाये. प्रो वर्मा ने वंदे मातरम् के साथ भारत माता की जय नारों के साथ कार्य समाप्ति की मांग की.