67 बोतल शराब जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार
एसएसबी जवानों को मिली सफलता बैरगनिया व भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर हुई कार्रवाई बैरगनिया/सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग जगह से कुल 67 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है. इस मामले में दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. बैरगनिया बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन की बी […]
एसएसबी जवानों को मिली सफलता
बैरगनिया व भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर हुई कार्रवाई
बैरगनिया/सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग जगह से कुल 67 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है. इस मामले में दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. बैरगनिया बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन की बी टीम के जवानों ने गौर-बैरगनिया मुख्य पथ के बॉर्डर पिलर संख्या-344/2 पर तलाशी के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत गुरहनवा गांव निवासी अशोक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.
टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जतीन अपरवे ने बताया कि उक्त कारोबारी के पास से कुल 40 बोतल नेपाली सौंफी बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने नेपाल के गौर से शराब खरीद कर लाने की बात कही है. उधर भारत-नेपाल सीमा के भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की 51 वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के दौरान 27 बोतल शराब के साथ एक अन्य कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया राजेश मंडल सुरसंड का रहनेवाला है. भिट्ठामोड़ कैंप इंचार्ज शंभुनाथ बर्मन ने बताया कि पिलर संख्या 302/9 के पास से पकड़े गये उक्त कारोबारी के पास से 21 बोतल सौंफी एवं छह बोतल एसी गोल्ड अंगरेजी शराब बरामद किया गया है. पकड़ाये कारोबारी व जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
जब्त शराब व कारोबारी के साथ एसएसबी जवान.