हार्डवेयर व्यवसायी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी

शातिर अपराधी सर्वेश का भाई गिरफ्तार बिहार लिबरेशन टाइगर आर्मी का सरगना है सर्वेश हत्या व रंगदारी के मामले में मुजफ्फरपुर जेल में बंद है सर्वेश रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : थाने के बलिगढ गांव स्थित भगवती स्थान चौक के हार्डवेयर व्यवसायी शंभु साह से मोबाइल फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:12 AM

शातिर अपराधी सर्वेश का भाई गिरफ्तार

बिहार लिबरेशन टाइगर आर्मी का सरगना है सर्वेश
हत्या व रंगदारी के मामले में मुजफ्फरपुर जेल में बंद है सर्वेश
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : थाने के बलिगढ गांव स्थित भगवती स्थान चौक के हार्डवेयर व्यवसायी शंभु साह से मोबाइल फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. धमकी मिलने के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है.
व्यवसायी से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बिहार लिबरेशन टाइगर आर्मी नामक प्रतिबंधित आपराधिक संगठन के सरगना सर्वेश दास के भाई सुधीर दास को गिरफ्तार कर लिया है.
सुधीर से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि जेल में बंद सर्वेश दास के इशारे पर रंगदारी की मांग की गयी है. सर्वेश फिलहाल मुजफ्फरपुर जेल में बंद है. श्री साह ने पुलिस को बताया है कि वह मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव का निवासी है.
वह वर्तमान में रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बलिगढ़ बाजार के भगवती स्थान चौक पर हार्डवेयर की दुकान करता है.
28 नवंबर को पूर्वाह्न 11.•45 बजे उनके मोबाइल नंबर-9955599895 पर-9102666499 से एवं 11.•56 बजे 7596987157 से कॉल कर रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी मांगनेवाले ने अपना नाम टाइगर बताया.
रंगदारी मांगने के अलावा यह भी कहा गया कि चार दिन के अंदर रकम नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा.
सुधीर से पूछताछ की जा रही है. उसने बताया है कि मुजफ्फरपुर जेल से सर्वेश रंगदारी की मांग करता है. सर्वेश के कहने पर वह रुपये वसूली करता है. वह अब तक कुछ लोगों से वसूली कर भी चुका है. व्यवसायी शंभु साह से रंगदारी मांगने को लेकर पूछताछ की जा रही है.
शिवनारायण राम, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version