मेहसौल के युवक को अधमरा कर बगीचे में फेंका

नगर के सटे सुंदरनगर की घटना आइटीआइ से फॉर्म भर कर घर लौट रहा था युवक मुरलियाचक बगीचे में पिटाई के बाद लूटा मोबाइल व नकद मेहसौल के हुसैना गांव का रहनेवाला है पीड़ित शाने अली सीतामढ़ी : नगर से सटे सुंदरनगर से अगवा करने के बाद अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:44 AM

नगर के सटे सुंदरनगर की घटना

आइटीआइ से फॉर्म भर कर घर लौट रहा था युवक
मुरलियाचक बगीचे में पिटाई के बाद लूटा मोबाइल व नकद
मेहसौल के हुसैना गांव का रहनेवाला है पीड़ित शाने अली
सीतामढ़ी : नगर से सटे सुंदरनगर से अगवा करने के बाद अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई की. मुरलियाचक स्थित बगीचा में युवक के बेहोश मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी. उसके सिर में गंभीर चोट है. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है. पीड़ित युवक की पहचान शाने अली(18 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह नगर थाना के हुसैना गांव वार्ड संख्या-10 निवासी मो शमीम का पुत्र है.
परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है.
होश में आने के बाद युवक ने आपबीती सुनायी. अपराधियों के मुंह ढके होने की वजह से वह पहचान नहीं कर सका. नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर पीड़ित युवक का बयान दर्ज कर रही है. युवक के मुताबिक वह दोपहर करीब एक बजे आइटीआइ से फॉर्म भर कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसएसबी कैंप से आगे सुंदरनगर मुहल्ला के समीप पहुंचने पर पहले से खड़ा दो अनजान युवक हाथ देकर बाइक रूकवाया. हल्की पिटाई करने के बाद एक ने पिस्टल भिड़ा दिया.
दूसरे बाइक पर सवार अपराधी उसे अगवा कर मुरलियाचक ले गये. वहां एक बगीचा में ले जाकर उसकी रॉड से काफी पिटाई की. सिर पर चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसके पॉकेट से मोबाइल व कुछ पैसे छीन कर उक्त लोग फरार हो गये. चाबी नहीं मिलने के कारण बाइक ले जाने में अपराधी सफल नहीं हो पाया, जिससे उसकी बाइक लूटने से बच गयी. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version