सदर अस्पताल में बिचौलिये की पिटाई
सीतामढ़ी : शहर स्थित सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को भोले-भाले मरीजों को बहला-फुसला कर ठगी का शिकार बनानेवाला एक िबचौिलया लोगों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये िबचौिलये की पहले जमकर धुनाई की गयी. बाद में उसे अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये िबचौिलये की पहचान सोनबरसा […]
सीतामढ़ी : शहर स्थित सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को भोले-भाले मरीजों को बहला-फुसला कर ठगी का शिकार बनानेवाला एक िबचौिलया लोगों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये िबचौिलये की पहले जमकर धुनाई की गयी. बाद में उसे अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये िबचौिलये की पहचान सोनबरसा प्रखंड के कोहबरवा गांव निवासी मजनुद्दीन कबाड़ी के रूप में की
गयी. अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा ने
बताया कि आरोपित सदर अस्पताल में
कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी के रिश्तेदार को ही बहला-फुसलाकर जांच करवाने के लिए अस्पताल से बाहर ले जा रहा था. वहीं िबचौिलये की धुनाई के बाद अन्य में हड़कंप मच गयी है.