खाते से 26 हजार रुपये गायब
सीतामढ़ी : सरकार द्वारा साइबर क्राइम से सतर्क करने के लिए विभिन्न टीवी चैनलों व अखबारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद साइबर क्राइम की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारों की राय में साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को अपने को बैंक अधिकारी बताकर जाल में फंसा […]
सीतामढ़ी : सरकार द्वारा साइबर क्राइम से सतर्क करने के लिए विभिन्न टीवी चैनलों व अखबारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद साइबर क्राइम की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारों की राय में साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को अपने को बैंक अधिकारी बताकर जाल में फंसा लेता है और खाता बंद हो जाने या राशि जब्त कर लेने की बात कह कर ग्राहकों के खाते व एटीएम की सारी जानकारी ले लेता है. अपराधियों को जैसे ही अकाउंट से संबंधित मिलती है, संबंधित खाते से राशि उड़ा लेता है.
इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरुरत है. जागरुक हुए बगैर इस अपराध पर नियंत्रण पाना मुश्किल है. शहर स्थित एसबीआई के प्रबंधक अजित कुमार झा ने बताया उनके शाखा के एक खाताधारी के खाता से साइबर अपराधियों द्वारा करीब 26 हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है. पीड़ित बथनाहा प्रखंड के रुपौली रुपहारा पंचायत के रुपौली गांव निवासी वीरेंद्र राय ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.
वह अपने को एसबीआई बैंक के अधिकारी होने की बात कहकर मोबाइल पर आये मेसेज से ओपीटी नंबर व एटीएम नंबर मांगा. अपराधियों द्वारा कहा कि उक्त दोनों नंबर नहीं देने पर एकाउंट बंद हो जाएगा और खाते में पड़ा राशि जब्त कर लिया जाएगा. राशि जब्त होने के डर से उसने अपना एटीएम नंबर व मोबाइल पर आये मेसेज से ओपीटी नंबर बता दिया. नंबर बताने के कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर मेसेज आया कि उसके खाते से 26 हजार की निकासी कर ली गयी है.