Advertisement
दस डिग्री से नीचे तापमान, अभी और पड़ेगी सर्दी
शाम होते कोहरा गहराने से सड़क पर निकलना मुश्किल कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने डीएम को भेजा पत्र दिन में ही लाइट जला सड़क पर चल रहीं गाड़ियां ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा, व्यापार प्रभावित सीतामढ़ी : ठंड के कहर व कोहरे के कोहराम के बीच जिले […]
शाम होते कोहरा गहराने से सड़क पर निकलना मुश्किल
कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने डीएम को भेजा पत्र
दिन में ही लाइट जला सड़क पर चल रहीं गाड़ियां
ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा, व्यापार प्रभावित
सीतामढ़ी : ठंड के कहर व कोहरे के कोहराम के बीच जिले में अब ठंड ने कयामत बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले छह दिनों से जारी कड़ाके के ठंड के बीच शुक्रवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के बहिलवाड़ा उर्फ गाढ़ा पंचायत के वार्ड 12 में भल्लू कामती नामक वृद्ध की मौत ठंड लगने से हो गयी. वहीं बड़ी संख्या में लोग ठंड से बीमार पड़ने लगे है. सदर अस्पताल से पीएचसी तक ठंड जनित बीमारियों के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे है.
इधर, शुक्रवार को इलाके में सूरज नहीं निकला. अहले सुबह से देर शाम तक इलाका घने कोहरे की चादरों में लिपटा रहा, वहीं पूरे दिन शीतल हवाएं बहती रहीं. घने कोहरे के चलते शुक्रवार को भी बस व ट्रेन सेवा काफी प्रभावित हुई. ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से 50 मिनट देर से चली. वहीं बस, ट्रक, जीप, कार व बाइक की रफ्तार पर व्यापक असर दिखा. दिन में ही लोग लाइट जला कर वाहनें सड़क पर ससरती नजर आयी. ठंड के कारण जहां लोग घरों में दुबके नजर आये. ठंड का सर्वाधिक असर गरीब, मजदूर व सड़क के किनारे रहने तथा छोटे-छोटे दुकान लगाने वाले गरीबों पर पड़ रहा है. दो जून की रोटी के लिए ठंड में ठिठुरते हुए भी गरीब अपनी दुकान चला रहे है.
इधर, ठंड के बाद जिले के कई इलाकों में कोल्ड कर्फ्यू का मंजर दिख रहा है. बाजारों में वीरानगी छायी है, जबकि बाजार व दुकानों में मंदी की स्थिति है. ठंड के चलते अब फसलों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है.
शीतलहर के कहर के मद्देनजर डीएम ने जिले के प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया है, वहीं मध्य विद्यालय व गैर सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों के वर्ग संचालन पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी है. हैरत की बात यह कि शीतलहर के जबरदस्त प्रभाव के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने डीएम को पत्र भेज कर गरीबों के बीच कंबल के वितरण व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
कयामत बनी ठंड, भगवान के भरोसे गरीब : जिले में जारी शीतलहर के बीच ठंड कयामत बन गया है, ठंड के लगातार बढ़ते कहर के बीच अब तक किसी प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने से जिले के गरीब भगवान के भरोसे रह गये है. घने कोहरे, लगातार गिरते पाला व हाड़ को कंपा देने वाली वर्फीली हवाओं के बीच गरीब-मजदूरों के लिए ठंड का कहर झेल पाना आसान नहीं रह गया है.
हर एक दिन गरीबों की जिंदगी का इंतहान ले रहा है तो हर एक रात कयामत की रात साबित हो रहीं है. ठंड को जैसे-तैसे झेलते हुए गरीब-मजदूर रोजाना काम करने को विवश है. खुले आसमान में नंगी जमीन पर खेत से लेकर दुकान तक काम करने को विवश है. सदर अस्पताल में ही अलाव जैसी व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज फर्श पर ही कंबल ओढ़ कर रहने को मजबूर है. यहीं हाल रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव का है.
तापमान में रोजाना गिरावट
जिले में तापमान में रोजाना गिरावट जारी है. पांच दिन पूर्व के तापमान व शुक्रवार के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. छह दिसंबर को अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. सात दिसंबर को अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 13 डिग्री, आठ दिसंबर को अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि शुक्रवार का तापमान अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री रिकार्ड किया गया. जानकारों के अनुसार अगले दो- तीनों तक तापमान में कमी जारी रहेगी.
कोहरे के कोहराम से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक: जिले के कोहरे व ठंड के कहर का प्रभाव वाहनों की रफ्तार पर पड़ रहा है. कोहरे के चलते ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. कोहरे के चलते सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर व रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इसके चलते तमाम एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियां 50 मिनट देर से चली. ट्रेनों के बिलंब से आने के कारण यात्री स्टेशन पर ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करते नजर आये. इधर, कोहरे के चलते सड़क पर भी असर दिखा.
एक ओर जहां वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिखा, वहीं दिन में ही लाइट जला कर वाहन चलते नजर आए.प्रशासनिक पहल शुरू : लगातार बढ़ रहे शीतलहर के प्रभाव के बीच अब ठंड से बचाव की प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के आदेश के आलोक आपदा प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी चंदन चौहान ने डीएम को पत्र भेज कर शीतलहर के मद्देनजर गरीबों के बीच कंबल का वितरण कराने व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. उधर, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में डीएम ने सभी सीओ को उनके क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था का आदेश दिया है.
इसके तहत सार्वजनिक स्थलों, बस पड़ाव व रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था करनी है. वैसे इलाके जहां 7 से 10 डिग्री सेल्सियस तापमान है, वहां भी अलाव की व्यवस्था करायी जाएगी.
ठंड के चलते बाजारों में मंदी, व्यापार प्रभावित : जिले में जारी ठंड का असर अब बाजारों पर भी पड़ रहा है. ठंड के चलते बाजार व दुकानों में वीरानगी छायी हुई है. ग्राहक भी नहीं दिख रहे है. ठंड के चलते बाजारों में मंदी दिख रहीं है. खुद हद तक गरम कपड़ों के बाजार में ही कुछ गर्मी दिख रहीं है. इसके अलावा तमाम बाजार मंदी की दौर में है. एक तो नोटबंदी के चलते बाजारों का बुरा हाल था, अब जबकि व्यवसाय पटरी पर लौट ही रहीं थी, कि अब ठंड के चलते एक बार फिर व्यापार प्रभावित हो गया है.
रून्नीसैदपुर में ठंड ने ली दो की जान : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की बहिलवारा उर्फ गाढ़ा पंचायत के वार्ड 12 निवासी 60 वर्षीय भल्लू कामती की मौत शुक्रवार की सुबह ठंड लगने से हो गयी. इसकी पुष्टि मुखिया सुनैना देवी, पूर्व मुखिया महादेव दास व पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीत कुमार उर्फ छोटू ने की है. बताया है कि भल्लू मजदूरी करता था. सुबह में वह शौच कर घर लौटा और दरवाजे पर अलाव के पास बैठ गया़ वहां से उठ कर वह अपने घर में घुसा और लुढ़क गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिली है़ मौत ठंड से हुई है या किसी अन्य कारणों से यह जांच का विषय है.
इधर रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नौ निवासी रामपुकार राय (52 वर्ष) की मौत ठंड से हो गयी़ इसकी पुष्टि जिप सदस्य रूबी कुमारी व मुखिया संज्ञान देवी ने की है़ शाम को रामपुकार राय सब्जी खरीद कर लौट रहे थे़ इसी बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े़ उन्हें पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया ़ सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद घटना सत्य पाये जाने पर उचित मुआवजा दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement