ओडीएफ जागरूकता को बैठक
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का तिलकताजपुर पंचायत भी खुले में शौच से मुक्त होगा. इस पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए जिप सदस्य इंद्ररानी देवी ने पहल तेज कर दी है. इस क्रम में तिलकताजपुर पंचायत कार्यालय परिसर में खुले में शौच से मुक्ति के लिए आम जनता को जागरूक […]
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का तिलकताजपुर पंचायत भी खुले में शौच से मुक्त होगा. इस पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए जिप सदस्य इंद्ररानी देवी ने पहल तेज कर दी है. इस क्रम में तिलकताजपुर पंचायत कार्यालय परिसर में खुले में शौच से मुक्ति के लिए आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया. जिप सदस्या इंद्रानी देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डीएम द्वारा तिलकताजपुर पंचायत का चयन ओडीएफ योजना के तहत किया गया है.
यह काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की. इसके अलावा सड़कों, गलियों व नालों की सफाई की भी अपील की. मौके पर राजद नेता सह अधिवक्ता लालबाबू राय, संतोष कुमार, रविंद्र साह, विनय कुमार सिंह, भागवती देवी, सविता देवी, सरस्वती देवी, मरणी देवी, चिंता देवी, कृष्ण मुरारी, रामरेखन सिंह, प्रमिला देवी, रामाशंकर ठाकुर, राधेश्याम सिंह, शत्रुध्न राय, मंजू देवी, पानो देवी, रविरंजन, रामकुमार पासवान व मुखिया मिंदर साह आदि मौजूद थे.