डीएम ने निजी स्कूलों के संचालकों को चेताया

डुमरा : जिले के निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा फीस के रूप में कैशलेस भुगतान स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस तरह की शिकायतें डीएम को मिल रही है. इसे डीएम राजीव रौशन ने गंभीरता से लिया है. साथ हीं निजी स्कूलों को कैशलेस भुगतान लेने सें इनकार करने पर तरह-तरह की कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:53 AM

डुमरा : जिले के निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा फीस के रूप में कैशलेस भुगतान स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस तरह की शिकायतें डीएम को मिल रही है. इसे डीएम राजीव रौशन ने गंभीरता से लिया है. साथ हीं निजी स्कूलों को कैशलेस भुगतान लेने सें इनकार करने पर तरह-तरह की कार्रवाई की चेतावनी दी है.

इस मामले में निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष व सचिव को भी अवगत करा दिया गया है. डीएम को विभिन्न स्त्रोतों से खबर मिली हैं कि निजी स्कूलों द्वारा चेक अथवा अन्य कैशलेस माध्यम से भुगतान नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते छात्रों व उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नीति आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए डीएम ने निजी स्कूलों के संचालकों को कैशलेस भुगतान स्वीकार करने का आदेश दिया है.
जारी पत्र में डीएम ने कहा हैं कि शुल्क की राशि चेक/मोबाइल बैंकिंग/नेटबैंकिंग/पीओएस से भुगतान स्वीकार करें अन्यथा उनके संस्थान को बंद कराने व मान्यता समाप्त कराने के साथ हीं विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उक्त आदेश से एसपी, डीडीसी, एडीएम, डीओ, डीसीएलआर, सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ समेत अन्य विभागों के भी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version