कैश की किल्लत अब भी बरकरार

ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में उमड़ रही भीड़ सीतामढ़ी : नोटबंदी के 36 वें दिन भी शहर के आधे से भी अधिक एटीएम बंद देखे गये. शहर के एटीएम व बैंकों में भीड़ में कमी तो आयी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों की स्थिति में कोई खास बदलाव अब भी देखने को नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:53 AM

ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में उमड़ रही भीड़

सीतामढ़ी : नोटबंदी के 36 वें दिन भी शहर के आधे से भी अधिक एटीएम बंद देखे गये. शहर के एटीएम व बैंकों में भीड़ में कमी तो आयी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों की स्थिति में कोई खास बदलाव अब भी देखने को नहीं मिल रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखाओं में भीड़ अभी भी उमड़ रही है, जिसके चलते बैंक कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों की परेशानी कम नहीं हुई है. इसका मुख्य कारण शाखाओं द्वारा जरूरत व सरकारी आदेश से कम राशि का भुगतान दिया जाना बताया जा रहा है.
बैंक सूत्रों के अनुसार जिले के बैंकों में कैश की किल्लत अब भी बरकरार है. बुधवार को शहर के विभिन्न एटीएम का जायजा लेने पर देखा गया कि आधे से भी अधिक एटीएम नोटबंदी के 36 वें दिन भी बंद था.
एेक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के एटीएम तकनीकी खराबी के चलते पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है, लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश नहीं की जा रही है. ज्यादातर बंद रहने वाले मेहसौल चौक स्थित सिंडिकेट बैंक का शाखा एटीएम बुधवार को चालू था और उससे 100-100 के नोट निकल रहे थे. हालांकि, एटीएम में दर्जन भर लोग ही कतार में खड़े थे. गणेश पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम बुधवार को भी बंद था.
इसी रोड में कारगिल चौक स्थित पीएनबी बैंक के शाखा एटीएम तकनीकी खराबी के चलते बंद था. बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से दो हजार की नयी करेंसी निकल रही थी. कारगिल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा एटीएम से दो हजार के नोट निकल रहे थे.
इधर, सिनेमा रोड में आइसीआइसीआइ व एक्सिस बैंक के शाखा एटीएम से भी लोगों को भुगतान मिला, लेकिन केवल दो हजार के नोट में.
लिंक फेल के बहाने से ग्राहक परेशान : बेलसंड . स्थानीय थाना के समीप स्थित एसबीआइ बैंक शाखा का एटीएम बुधवार को पूरा दिन बंद रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को कभी लिंक फेल होने की बात कही जा रही थी, तो कभी रुपये फंसने की बात कही जा रही थी. शाखा एटीएम से पिछले चार दिनों से लगातार केवल दो हजार की नयी करेंसी निकल रही है. ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते कई ग्राहक ऐसे भी आ रहे हैं, जिनके खाते में इससे कम राशि है और जरूरत के चलते उन्हें यह राशि निकालने की मजबूरी होती है. एटीएम से केवल दो हजार के नोट निकलने के चलते कई ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें दो हजार से कम राशि की निकासी करनी रहती है.
कैशलेस फीस नहीं लेने पर होगी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version