पेंशन के लिए हंगामा आक्रोश. परसौनी में बिचौलियों से परेशान लाभुक
बीडीओ के अक्सर गायब रहने को लेकर भी जतायी नाराजगी अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते बगैर शिकायत लौटे पेंशनधारी बीडीओ ने कहा मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई प्रखंड के कुल 5,385 पेंशनधारियों में 800 की पेंशन लंबित परसौनी : पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों से अवैध उगाही व बीडीओ के अक्सर गायब रहने […]
बीडीओ के अक्सर गायब रहने को लेकर भी जतायी नाराजगी
अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते बगैर शिकायत लौटे पेंशनधारी
बीडीओ ने कहा मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
प्रखंड के कुल 5,385 पेंशनधारियों में 800 की पेंशन लंबित
परसौनी : पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों से अवैध उगाही व बीडीओ के अक्सर गायब रहने से नाराज पेंशनधारियों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परसौनी में जमकर बवाल काटा. इस दौरान महिलाओं ने शोर मचाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही महीनों से पेंशन लंबित रहने व पेंशन भुगतान के लिए बिचौलियों द्वारा अवैध उगाही के विरोध में पेंशनधारियों ने घंटों प्रदर्शन किया. हैरत की बात यह कि पेंशनधारी महिला व पुरुष घंटों प्रदर्शन करते रहे,
लेकिन उनकी शिकायत सुनने व शिकायतों के निदान के लिए कोई अधिकारी तक मौके पर मौजूद नहीं था. लिहाजा बगैर शिकायत दर्ज कराये ही पेंशनधारी लौट गए. हालांकि इस बाबत मोबाइल पर काल कर पूछे जाने पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि लाभार्थियों का कागजात जैसे-जैसे प्राप्त हो रहा है, वैसे-वैसे भुगतान किया जा रहा है. अवैध राशि की वसूली की बाबत बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच होगी. जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पेंशनधारियों की परेशानी : प्रदर्शन में शामिल जिलेबिया देवी, शाहिदा खातून, आदमिया देवी, मुखिया खातून, जैलस देवी, सीता देवी, मुस्तकीम खातून, महमूद शाह, श्याम बाबू साह, रामनंदन राय व उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों पेंशनधारियों ने बताया कि उन्हें महीनों से पेंशन नहीं मिल रहा है. बैंक खाता में पेंशन भेजने के लिए सभी आवश्यक कागजात पंचायत सचिव को जमा करा दिया गया है. लेकिन कागजात की कमी बताकर बिचौलियों द्वारा बतौर रिश्वत दो सौ रुपये मांगे जा रहे है.
रिश्वत नहीं देने पर घंटों लाइन में लगाया जाता है. लोग लाइन में लगे ही रह जाते है, कर्मी शाम होने की बात कह कार्यालय बंद कर वापस लौटा देते है. जबकि रिश्वत की राशि देने पर उनका काम पिछले दरवाजे से कर दिया जाता. गरीबों ने बताया कि मजदूरी छोड़कर रोजाना प्रखंड कार्यालय आते है, लेकिन बीडीओ साहब अक्सर गायब रहते हैं. ऐसे में कोई उनका दर्द तक नहीं सुन रहा है.
क्या है मामला
परसौनी प्रखंड कार्यालय से अधिकारी व कर्मी अक्सर गायब रहते है. इसके चलते विकास योजनाएं प्रभावित हो रहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध व लाचार पेंशनधारी महिला – पुरुषों को हो रहीं है. विधवा पेंशन, वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को जहां महीनों से पेंशन का भुगतान नहीं मिल रहा है, वहीं उनकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है. लिहाजा दर्जनों की संख्या में पेंशनधारी महिलाएं रोजाना प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने को विवश है. परसौनी प्रखंड में कुल 5,385 पेंशनधारी हैं, जिसमें 800 लोगों का पेंशन लंबित है.
इस क्रम में बुधवार को बड़ी संख्या में पेंशनधारी महिला व पुरुष अपनी समस्या लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन प्रखंड कार्यालय में उनकी परेशानी सुनने के लिए न तो कोई अधिकारी था और नहीं कोई कर्मी. लिहाजा पेंशनधारी महिला-पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा. पेंशनधारियों ने जहां घंटों उग्र प्रदर्शन किया, वहीं जमकर नारेबाजी भी की. इसके चलते प्रखंड कार्यालय में कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल रहा.